Low Budget Electric Scooter: बढ़ती महंगाई और बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद को देखते हुए Komaki XGT KM स्कूटर लांच किया है जिसमे इसकी कीमत से अधिक रेंज देने की बात कही जा रही है इसकी कीमत कम होने के साथ साथ यह फीचर्स भी देने के लिए कम नही है। इसमें एक बार चार्ज होने पर अधिक रेंज देने की बात कही गयी है।
यह भी देखे:- Sapna Choudhary New Song: आ रहा है सपना चौधरी का नया गाना, बेसब्री से है इंतजार।
Old Note Sell: अगर आपके पास भी है यह 5 रूपए का पुराना नोट, तो आज ही बेचे इसे और कमाई लाखो रूपए।
Komaki XGT KM Price
कोमाकी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत एक्स शोरूम द्वारा 42,500रूपए से शुरू की गयी है जो यह बढ़ते क्रम में दिखाई देंगी। यह ऑन रोड में आकर यह कीमत बढ़ जाएँगी।
इसकी पॉवर और बैट्री की बात करे तो यह स्कूटर में 60V,20-30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जो नार्मल चार्जिंग में 6 से 7 घंटे का समय ले लेती है। यह स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 85 किमी तक का माइलेज देती है।
Komaki XGT KM Features
कोमाकी एक्सजीटी केएम इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
यह भी देखे:- Royal Enfield GT 650 आ गयी है अब अपने नए अवतार में, फीचर्स भी है बेहतर
Bajaj CT 110X है सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक, माइलेज देख उड़ जायेंगे आपके होश