Madhya Pradesh Budget 2022: मध्य प्रदेश में आज वित्तवर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य नेताओं ने इसे कल्याणकारी बजट बताया है, वहीं विपक्ष ने बजट पर करारा प्रहार किया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया है।
JOIN WhatsApp Group – CLICK HERE
झूठ और गुमराह का पुलिंदा
कमलनाथ ने ट्विवटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आज पेश बजट सिर्फ झूठ और गुमराह का पुलिंदा है। यह जनता को धोखा देने वाला बजट है। इसमें सिर्फ कागजी प्रावधान किए गए हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए एक बार फिर झूठे सपने दिखाए गये हैं।
Madhya Pradesh Budget 2022
कमलनाथ ने आगे लिखा कि इंफ्रास्ट्रक्चर ,ग्रामीण क्षेत्र,औद्योगिक विकास ,रोजगार के लिये कुछ ठोस नहीं। वहीं शिक्षा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र की बदहाली व गरीबी दूर करने के लिए भी कुछ नहीं। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं। शिवराज सरकार में दूध और खाने का तेल महंगा और शराब सस्ती।
यही बजट का असली निचोड़ है। इस बजट से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बजट से प्रदेश की जनता को निराशा हुई है और वो एक बार फिर ठगी गई है।
जीतू पटवारी ने बताया अर्धसत्य
वहीं एक अन्य कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के बजट Madhya Pradesh Budget 2022 के बाद टि्वटर पर लिखा कि यदि ‘अर्धसत्य’ बताने का कोई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होता तो वह बिना किसी संदेह के शिवराज चौहान ही जी को मिलता! आंकड़ों की ऐसी कागजी-कश्तियां मध्य प्रदेश की जमीन पर, पहले भी कई बार डूब चुकी हैं।
वह शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मध्य प्रदेश की जीएसडीपी ग्रोथ रेट देश के राज्यों में सर्वाधिक है।
साल 2021-22 के अग्रिम अनुमानित आंकड़े दर्शाते हैं कि करेंट प्राइसेज पर जीएसडीपी में 19.74% की वृद्धि के साथ, आज हम देश में सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य हैं।