Mahindra Bolero बनी सितम्बर महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार, कितनी हुई सेल देखे।

Mahindra Bolero भारतीय बाजारों में बहुत बढ़िया मांग है जिसके लिए सितम्बर महीने में बहुत बढ़िया सेल हुई है जो 8000 से अधिक यूनिट सेल होने की बात कही गयी है यह महिंद्रा की दूसरे नंबर की कार है जो सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है यह रूरल एरिया में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार है।

महिंद्रा बोलेरो की बाजार में 9.7 फीसदी हिस्सेदारी रही है जिसके चलते सितम्बर महीने में 34,508 यूनिट्स सेल की गयी है । यह हर महीने सबसे अधिक् बिकने वाली कार भी है जो मार्केट में अपना दबदबा बना कर रखा हुआ है।

यह भी देखे:- Maruti Suzuki ने बंद कर दी यह कार की सेल, टक्कर देती थी इन कारो को।

Electric Scooter मचा रही है मार्केट में धूम, फीचर्स के साथ स्पीड भी है लाजवाब

Mahindra Bolero बनी सितम्बर महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार, कितनी हुई सेल देखे।

महिंद्रा बोलेरो की पिछले महीने सितम्बर में 8000 यूनिट से अधिक सेल हुई है जो आल ओवर मार्केट में अपना कब्ज़ा बना कर रखी है एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और थार की मजबूत मांग बनी हुई है, वहीं नई महिंद्रा बोलेरो ब्रांड की लाइन-अप में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट है।

भारतीय बाजार में सबसे अधिक् महिंद्रा बोलेरो की 8108 यूनिटस् सेल हुई इसके बाद स्कार्पियो की 9536 यूनिट्स सेल हुई है जो महिंद्रा यह सबसे अधिक बिक्री की गयी है । महिंद्रा बोलेरो की तीन ट्रिम विकल्पों – B4, B6, और B6 (O) में पेश किया गया है. इसके अलावा, बोलेरो एक mHAWK75 BS6 डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 75 bhp और 210 Nm अधिकतम टॉर्क का मंथन करता है।

यह भी देखे:- Tata Tiago Electric: टाटा ने बिखेरा जलवा, बुकिंग के लिए लगी भीड़, वेबसाइट हुई ठप

Low Budget Electric Scooter: कम कीमत वाली अधिक फीचर्स बैट्री पिकअप देती है यह स्कूटर।

Mahindra Bolero बनी सितम्बर महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार, कितनी हुई सेल देखे।

Mahindra Bolero Price

महिंद्रा बोलेरो की बढ़ती मांग के चलते इसकी कीमत कीमत 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से है और यह वर्तमान में देश में सबसे सस्ती लैडर-ऑन-फ्रेम SUV में से एक है. यह हर शहर में अलग अलग कीमत हो सकती है जिसके चलते आप अपने शोरूम में जाकर देख सकते है।

Mahindra Bolero Features

महिंद्रा बोलेरो की बात ही निराली है जिसके हर कोई फेन्स बने हुए है इसमें 5 स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स भी दिए हुए है। सिंगल प्लेट क्लच भी दिया हुआ है। माइक्रो हाइब्रिड तकनीक (इंजन स्टार्ट स्टॉप) के साथ भी पेश किया जाता है. ब्रांड इसे तीन बाहरी रंगों – मिस्ट सिल्वर, लेकसाइड ब्राउन और डायमंड व्हाइट में पेश कर रहा है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, म्यूजिक सिस्टम, एसी, हीटर, डेमिस्टर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग के साथ पेश किया जाता है

Mahindra Bolero बनी सितम्बर महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार, कितनी हुई सेल देखे।

Mahindra Bolero बनी सितम्बर महीने में सबसे अधिक बिकने वाली कार, कितनी हुई सेल देखे।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!