Mahindra Bolero Neo को आप बखूबी जानते ही है इसमें मिलने वाले ऐसे फीचर्स और खास बात तो यह है की यह अब पहले से कई गुना अधिक पसंद की जाने वाली कार है हाल ही में बोलेरो में अब अलग अलग वेरिएंट में लांच किया गया है जो अबी आने वाले समय के लिए काफी अधिक् गर्दा मचाने वाली है।
यह 7 सीटर कार है हाल ही में शोरूम ने इसमें कई तरह के डिस्काउंट को ऑफर किया गया है इसमें कैश डिस्काउंट प्लस एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस मिलाकर 65,000रु तक का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है यह ऑफर कंपनी के द्वारा 30जून 2023 तक वैलिड रहने वाला है।
यह भी देखे:- Gwalior News: नाराज हुई पत्नी ने सोते समय पति पे प्राइवेट पार्ट पर डाला ख़ौलता हुआ तेल
Mahindra Bolero Neo पर ऐसे मिल रहा है यह डिस्काउंट ऑफर
Table of Contents
इस कार में अलग अलग ऑफर जैसे कैश डिस्काउंट प्लस एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस दिए गए है जिसमे कैश और एक्सेसरीज ऑफर 30000रु तक का और एक्सचेंज 25000रु, और कार्पोरेट ऑफर 10000रु तक का मिलता है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: कृषि मंडी बैतूल का मंडी भाव 16/06/2023
गाड़ी की कीमत 9.63 लाख से शुरू होती है
बोलेरो नेयो की कीमत की बात करे तो यह शुरूआती कीमत 9.63लाख रु से शुरू होकर 12.14लाख रूपए तक जाती है इसमें फाइनेंस सुविधा भी मिलती है इस कार में 1493cc का इंजन मिलता है 100bhpका पॉवर जनरेट करने में मदद करता है और यह कार 7 सीटर केपेसिटी के साथ उपलब्ध है।
यह भी देखे:- Best Mileage Cars: 10लाख रु के अंदर मिल रही है बेस्ट माइलेज वाली यह 3 कार
MTT के साथ मिलेगा RWD
आपको Mahindra Bolero Neo गाड़ी में रेयर-व्हील-ड्राइव (RWD With MTT) ड्राइव टाइप मिलता है। इस गाड़ी में आपको 17 kmpl तक की माइलेज मिलती है और यह गाड़ी डीजल फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है।
यह भी देखे:– Toyota Innova Hycross: फॉर्च्यूनर को देती है सीधी टक्कर, बुकिंग पर मिलती है 100हफ़्तों की वेटिंग