Mahindra XUV 700 कंपनी वापस बुला रही है अपनी डीजल वेरियंट , वाली कार

Mahindra XUV 700 दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) कंपनी के लिए मार्केट में बड़ी हिट साबित हुई है.

लॉन्च के बाद से ही ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस कार की डिमांड का आलम ये है कि कंपनी को ग्राहकों की मांग पूरी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

इस कार के कई वेरियंट्स के लिए वेटिंग पीरियड बहुत लंबा है. कुछ वेरियंट्स के लिए तो ग्राहकों को 2 साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है.

XUMahindra XUV 700 AWD मॉडल रिकॉल कर रही कंपनी


इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी XUV700 AWD मॉडल को रिकॉल कर रही है.

XUV700 AWD डीजल इंजन के साथ आता है. कंपनी ने अभी तक कितनी यूनिट्स रिकॉल की हैं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

XUV700 AWD मॉडल के इंजन को रियर एक्सल से जोड़ने वाले प्रोपेलर शाफ्ट में खामी की वजह से कंपनी इस मॉडल को वापस बुला रही है.

अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो AWD वेरिएंट वाले ग्राहक अपने नजदीकी Mahindra सर्विस स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं.

Mahindra XUV 700 कंपनी वापस बुला रही है अपनी डीजल वेरियंट , वाली कार

प्रीमियम फीचर्स वाली कार
बात करें इस कार की खूबियों की तो वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है

और साथ ही इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ भी दिया गया है जिसे स्काई रूफ भी कहा जाता है. इंटीरियर में डुअल एचडी स्क्रीन दी गई है,

जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ मिलता है. साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D साउंड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है.

इंजन और पावर
XUV700 में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के विकल्प शामिल हैं. कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

इसका पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वहीं, डीजल इंजन 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है.

डीजल इंजन के साथ Zip, Zap और Zoom तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं.

Mahindra XUV 700 कंपनी वापस बुला रही है अपनी डीजल वेरियंट , वाली कार

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!