महिंद्रा की Mahindra XUV700 पर आया भारतीयो का दिल, बेच दी 1लाख से अधिक यूनिट, भारतीय बाजार में इस समय ऑटोमोबाइल की कुछ बात ही अलग सी चल रही है जिसमे भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की नई कार एक्सयूवी 700पर युवाओ और बिजनेसमैन का दिल।इस कार पर आ रहा है जो तक़रीबन 1लाख से अधिकं की यूनिट को सेल कर दिया है ।
यह भी देखे:- Tamanna Bhatia की इन वेब सीरीज के जरिये ले सकते है बारिश का मजा, मन हो जायेंगा पानी पानी
यह 1लाख यूनिट सेल करने का समय 20महीने का है जिसमे कंपनी ने हाल ही में रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है की कंपनी ने अपनी 20महीने के अंदर महिंद्रा Mahindra XUV700 की एक्सयूवी 700 की 1लाख से अधिक की यूनिट को सेल कर दिया है जो हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल मंडी का भाव 03/07/2023
पहले लगा था इतना समय
पहले वाली एक्सयूवी को बेचने के लिए कंपनी द्वारा 1साल के अंदर 50,000हजार यूनिट बेचीं गयी थी लेकिन नई एक्सयूवी को कम समय में अधिक यूनिट बेचीं जा चुकी है कंपनी का कहना है की वह अपनी डिलिवरी यूनिट को बढ़ाते हुए 6000करने वाली है।
यह भी देखे:- Betul Samachar: ग्राम बोरगांव में डागा फाउंडेशन ने शुरू की निःशुल्क कोचिंग क्लासेस, ग्रामवासियो ने किया आभार व्यक्त
अभी कंपनी के पास 78,000से अधिक के आर्डर पड़े है और यह मोन्थली के अनुसार 8000यूनिट को डिलिवरी कर रही है कंपनी ने बताया है की यह बढ़ाने की कोशिश कर रही है जिससे उनके पास मिल रहे आर्डर को भी बढ़ाया जा सके इतना ही नही कंपनी अपने प्रोडक्शन को भी बढ़ने वाली है।
यह भी देखे:- Second hand car: भटे के भाव में मिल रही है CNG कार, यह है खास वजह
कीमत 14.01 लाख से शुरू होती है
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत की बात करे तो यह 14लाख रूपए से शुरू होकर 26लाख रूपए तक टॉप मॉडल तक जाती है इतना ही नही इस कार को खरीदने के लिए काफी समय से ग्राहक द्वारा इंतजार किया जा रहा है और इसके पॉवर की बात करे तो इसमें अलग अलग मॉडल पर अलग इंजन लगाया हुआ है इसमें 1999सीसी से 2198cc तक इंजन।मिलता है जो 157bhp का पॉवर सइ 197bhp तक के पॉवर को जनरेट करने में मदद करती है यह मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह में उपलब्ध हैं इसमें 5 से 7 लोगो की बैठने की उत्तम व्यवस्था भी दी गयी है।
यह भी देखे:– Latest News: 4 जुलाई को रिवील होने वाली Kia Seltos Facelift में दिखा नया Sunroof, यह है खासियत