Malaika Arora Gets TROLLED: कपड़ो के लिए मलाइका हुई ट्रोल , लोग बोल-‘दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहन लिए’

Malaika Arora Gets TROLLED For Wearing Oversized Pantsuit:  मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में पेरिस से छुट्टियां मनाकर वापस इंडिया लौटे हैं.

दोनों अर्जुन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए फ्रांस रवाना हुए थे. लवबर्ड्स ने अपनी रोमांटिक जर्नी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

खूबसूरत एफिल टावर के सामने साथ पोज देने से लेकर शहर के लजीज खाने का लुत्फ उठाने तक, अर्जुन और मलाइका ने अपनी रोमांटिक ट्रिप से कई शानदार पल फैंस के साथ शेयर किए थे. अब, दोनों मुंबई वापस आ गए हैं.

Malaika Arora Gets TROLLED: मलाइका हो गईं ट्रोल

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हमेशा ही अपने फैशन सेंस ने लोगों का दिल जीता है. खैर, अपने एयरपोर्ट लुक के लिए मलाइका ने सफेद ब्रॉलेट के साथ एक बड़े साइज का बेज पैंटसूट पहना था.

लेकिन लगता है मलाइका का ये स्टाइल फैंस को पसंद नहीं आया. एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने मलाइका और अर्जुन का एयरपोर्ट से बाहर आने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.

फैंस अब लगातार मलाइका को उनके एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9aad52d4-1a62-4438-a777-2a403b3c0372

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल

वैसे ये पहली बार नहीं है जब मलाइका के लुक को लेकर ट्रोलर्स ने उन पर हमला बोला हो. एक्ट्रेस अक्सर उनके रडार पर आती है.

फिर चाहे वो अर्जुन के साथ उनके रिश्ते के लिए हो या उनके वॉक के लिए. खैर, जल्द ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तारा सुतारिया (Tara Sutaria), दिशा पटानी (Disha Patani) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ अपनी अपकमिंग मूवी

‘एक विलेन रिटर्न’ में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया है. फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Malaika Arora Gets TROLLED: कपड़ो के लिए मलाइका हुई ट्रोल , लोग बोल-'दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहन लिए'
Malaika Arora Gets TROLLED: कपड़ो के लिए मलाइका हुई ट्रोल , लोग बोल-'दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहन लिए'

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!