Maruti बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी नई कार मार्केट में पेश करने वाली है जिसका नाम Maruti XL7 है। इस कार में आपको नया दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स आपको देखने मिल सकते है। आजकल मार्केट में बहुत सी नई 7 सीटर कार आ रही है। तो आईये जानते है इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में।
Maruti XL7 ingine
Table of Contents
नई Maruti XL7 में आपको दमदार इंजन देखने मिलने वाला है। इस कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा.
यह भी देखे:-TATA Motor EV Sales: 2023 में टाटा कंपनी बेचने वाली है करंट सेल से भी अधिक यूनिट, यह रही है रूप रेखा
Maruti XL7 feacher
फीचर्स की बात करें तो Maruti XL7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
यह भी देखे:-Betul News: जयस संगठन ब्लॉक आमला की बैठक ग्राम मोरनढाना में बैठक हुई संपन्न
Maruti XL7 price
नई Maruti XL7 की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 14 लाख रूपये हो सकती है। इस कार की मार्केट में एंट्री 2024 में ही सकती है। इस कार को 3 वेरिएंट में मार्केट पेश किया जायेंगा। इस कार का मुकाबला Maruti Ertiga, Renault Triber और KIA Carens से होने वाला है।