MG Electric Car: एम् जी ऑटोमोबाइल कंपनी भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते बाजार में देखते हुए अब एम जी ने अब भारत में अपने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच करने की तैयरी बना रहा है अभी यह कार भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चूका है।
यह भी देखे:- Betul News: बैतूल में सात दिवसीय शिव पुराण करेंगे पं प्रदीप मिश्रा जी
नई Bolero को टक्कर देने आ गयी है यह कार,देख दंग रह जायेंगे।
कंपनी अपने अलग ही ब्रांड को लेकर फेमस है जिसमे एम् ज़ी हेक्टर जैसी कई कारो को लांच किया है यह ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जिसमे कई तरह के फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे जिसमे आने वाली कई तरह के वेरिएंट भी है।
MG ने इसके पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार को इंडोनेशिया में लांच किया था अब भारत में भी लांच करने की तयारी कर रही है इसका नाम EV का कोडनेम E230 रखा गया है । इस कार की बैट्री वातावरण कुल तरीके से तैयार की गयी है।
यह भी देखे:- Twitter खरीदते ही मुस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया, सूत्र
City News: अब दिन भर सिटी बस से घुमे, नही लगेंगे रूपए, आखिर कैसे
एम जि की इस कार में कई तरह के फीचर्स भी दिए है जिसमे इसमें 20 से 25 kWh के आसपास का बैटरी पैक मिल सकता है. एक बार चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज लगभग 150 किमी होनी चाहिए. इलेक्ट्रिक मोटर से बिजली उत्पादन 40 बीएचपी होने की उम्मीद है जो शहर के आवागमन के लिए पर्याप्त होना चाहिए.