Motor Vehicle Rule: देश में अब सभी नई कारों पहले की तुलना में और अधिक सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी। दरअसल केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से निर्मित सभी नई कारों में मानक सुरक्षा के रूप में 6 एयरबैग होना अनिवार्य हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जनवरी 2022 में एक मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी थी।
इस मसौदा अधिसूचना के मुताबिक 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली और 3.5 टन से कम वजन (यानी एम1 श्रेणी के वाहन) वाली सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे।
Motor Vehicle Rule 1 जनवरी 2022 से सभी वाहनों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार के नए नियम से सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी आ सकती है।
Motor Vehicle Rule बढ़ सकती है कारों की कीमत
कारों में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स अनिवार्य कर दिए जाने के कारण अब कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नियम के चलते कार की कीमतें 50,000 रुपए से ज्यादा महंगी हो सकती हैं।
फिलहाल मिड व टॉप वेरिएंट में मिलते है 6 एयरबैग
गौरतलब है कि अभी सभी कारों के मिड और टॉप वेरियंट में 6 एयरबैग दिए जाते हैं। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति बलेनो के दो टॉप वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किए गए हैं,
वहीं इंडो-जापानी ऑटोमेकर जल्द ही अपडेटेड Ertiga, XL6, Ciaz और अपकमिंग मिड-साइज़ SUV मॉडल को 6 एयरबैग सिक्योरिटी फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।
इसके अलावा Hyundai Creta और Verna के टॉप-एंड वेरिएंट्स साइड और कर्टेन एयरबैग्स के साथ आते हैं। महिंद्रा की 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग – XUV300 और XUV700 क्रमशः 6 और 7 एयरबैग के साथ आती है।
वहीं, MG के सभी मॉडलों के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। टाटा हैरियर एक्सजेड ट्रिम, जिसकी कीमत 18.35 लाख रुपये है, घरेलू वाहन निर्माता की छह एयरबैग की पेशकश करने वाली सबसे सस्ती कार है।