MP Anganwadi Recruitment 2022: आंगनवाड़ी मे निकली है बम्पर भर्ती जाने कैसे करे अप्लाई ?

MP Anganwadi Recruitment 2022: महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश में Anganwadi Karyakarta Bharti की तलाश कर रही युवतियों के लिए MP Aganwadi Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने उज्जैन संभाग के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के 207 पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है।

MP Anganwadi Recruitment 2022 आंगनवाड़ी भर्ती में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाये आवेदन कर सकती है। एमपी उज्जैन संभाग में आंगनवाड़ी भर्ती 2022 में कुल रिक्त पद 207 है। MP Anganwadi Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2022 शाम 05 बजे तक है। आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म पोस्ट में नीचे दिया गया है।

MP Anganwadi Recruitment 2022 in Hindi के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। Ujjain Sambhag Bharti Form के लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है। आवेदन से जुडी अन्य जरुरी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP Anganwadi Recruitment 2022: आंगनवाड़ी मे निकली है बम्पर भर्ती जाने कैसे करे अप्लाई ?
MP Anganwadi Recruitment 2022: आंगनवाड़ी मे निकली है बम्पर भर्ती जाने कैसे करे अप्लाई ?

MP Anganwadi Recruitment 2022 Notification Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Total Post207 पद
Salary4839 – 11500 रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
Locationउज्जैन संभाग
Starting Date24/01/2022
Close Date08/02/2022 शाम 5 बजे तक
Anganwadi Recruitment 2022

एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –

जिले अनुसार उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी भर्ती 2022

जिलाआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
उज्जैन17360
देवास15301
शाजापुर1290
आगर-मालवा780
रतलाम4261
मंदसौर11160
नीमच1120
योग671372

MP Anganwadi Recruitment 2022 Education Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिएशैक्षणिक योग्यता आदिवासी क्षेत्रो के लिए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
(Anganwadi Worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी/11वी बोर्ड उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika) / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
(Mini Aganwadi worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

MP Anganwadi Notification Age Limit as on 01/01/2022

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

MP Anganwadi Form Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया

उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी वैकेंसी 2022 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
उज्जैन संभाग आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे MP Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

MP Ujjain Sambhag Anganwadi Important Date

आवेदन आमंत्रित करने की तिथि24/01/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि08/02/2022 (शाम 5 बजे तक)

मध्य प्रदेश एमपी आंगनवाडी भर्ती 2022 फॉर्म कैसे भरे?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है.

Anganwadi Form Important Links

Download FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!