MP Assembly नतीजो के बाद अब कौन बनेंगा मध्यप्रदेश का ‘मुख्यमंत्री’ जनता की है यह डिमांड, मध्यप्रदेश में फिर से पाचवी का शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी है हाल ही में चुनावी नतीजे सामने आ गए है जिसमे भाजपा के खाते में 163 सीटे तो वही कांग्रेस के खाते में 66 सीटे आई है सभी कार्यकर्ताओ का कहना है की शिवराज मामा की लाड़ली बहनो में उनका खूब साथ दिया है और यह आशिर्वाद दिया जिसकी वजह से भाजपा को विजयी बनाया।
यह भी देखे:- Indore 2 से भाजपा के रमेश मेंदोला 10,5000 वोट से जीते
वही अब अटकले यह भी बनाई जा रही है की अब मध्यप्रदेश के सीएम का दावेदार आखिर कौन है इस बार विधानसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रिय महासचिव जैसे लोगो को सीट मिली है लेकिन यह वह सभी लोग पसंद है जिनका नाम मुख्यमंत्री के दावेदार का बताया जा रहा है।इन सभी दावेदारो में शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर इन सभी लोगो का नाम सामने आ रहा है।
यह भी देखे:- ये है MP की सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत…
सीएम दावेदार में कैलाश विजयवर्गीय है सबसे आगे।
आपको बता दे की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा कैलाश विजयवर्गीय का मुख्यमंत्री सीट के लिए सबसे पहले नाम आ रहा है लेकिन अब देखना यह है की सीएम का ताज आखिर किसके सिर पर सजता है। यह लगाया अनुमान, अपकप बता दे की जब चौथी बार कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रिय महासचिव के बनाया गया तब उन्होंने राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को धन्यवाद दिया लेकिन नड्डा जी ने कहा की तुम्हे बनाना तो कुछ और था लेकिन बना यह दिया।
यह भी देखे:- बैतूल से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की हुई जित
यह बात कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कांफ्रेंस में कही थी जिसके बाद से यह सियासी राजनीती और भी जोरो पर चलने लगी और विजयवर्गीय जी ने यह भी कहा था मै बेटे आकाश के भविष्य को लेकर भी चिंतित हु लेकिन जब विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा 1 से सीत मिलते ही यह पूरी तरह से कंफर्म हो गया की अब विजयवर्गीय ही सीएम पद के दावेदार हो सकते है।
यह भी देखे:- MP Election Results live: पूर्व सांसद 13 हजार से अधिक वोटों से आगे
इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
आपको बता दे की विधायक चुनाव के नतीजे जैसे ही आये इंदौर शहर पर सबकी नजर थी लेकिन इस बार इंदौर विधानसभा कि 9 सीटो पर सूपड़ा साफ हो गया 9 सीटे पूरी भाजपा की झोली में चले गयी वही इंदौर 1 से राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी ने संजय शुक्ला को 57,939 वोटो से हराया।
यह भी देखे:– ‘कॉलेज की पढ़ाई नहीं आई काम’, 100 मिलियन डॉलर कंपनी की CEO ने खोले ये राज