MP Board 10th Result: बैतूल की बेटियो ने इस बार 10वी रिजल्ट में मारी बाजी, आज मध्यप्रदेश में बोर्ड के 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल में विज्ञानं प्रशिक्षण केंद्र में ऑडिटोरियम में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा दोपहर 12:27बजे 10वी और 12वी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमे सभी संस्थानों में बोर्ड कक्षा में अध्यन कर रहे छात्रो के आज परीक्षा परिणाम घोषित किये गए है।
यह भी देखे:- MP Board Result 2023: आ गया 10वी और 12वी का रिजल्ट, यह से देखे
इस बार बैतूल जिले का रिजल्ट 64.47% रहा है जिसमे यब रिजल्ट पिछले साल से बहुत अच्छा बताया जा रहा गई 10वी कक्षा में 9लाख 65 हजार विद्यार्थियो ने परीक्षा दी थी जिसमे टॉप टेन में 254 स्टूडेंट्स आये है।
यह भी देखे:- Post Office Job: भारतीय डाक सेवा में निकली है 12हजार से अधिक पदों पर 10वी पास के लिए भर्ती
इस साल प्रदेश में 3852 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे जिसमे 3099 सरकारी स्कूल रहे और 753 प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र रहे है इन केन्द्रो में 10वी की परीक्षा 1से 27 मार्च तक चली रही है बोर्ड ने 52 सेंटर में 57 लाख कापिया जांची गयी है।
बैतूल जिले की बेटिंयो ने मारी बाजी
इस बार टॉप टेन में बैतूल जिले के 2 स्टूडेंट ने अपना नाम दर्ज कराया है जिसमे उत्कृष्ट स्कूल से शिवम् राठौर और मुलताई के प्रीति कुमरे ने टॉप 10 में जगह बना ली है और इसके साथ ही बैतूल जिले की बेटियो में भी इस साल पिछले साल की अपेक्षा इस साल बड़ा हाथ मारा है।
यह भी देखे:– Hyundai Exter Launching: हुंडई की इस कार की कीमत का 10 जुलाई को होंगा खुलासा, इन कंपनी की कार से होंगा सीधा मुक़ाबला