MP Election 2023: मध्यप्रदेश में नामांकन के अंतिम दिन 230सीटो पर भरे गए 4,359 नामांकन फॉर्म, होंगी जाँच, मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चूका है सभी दिग्गजो ने अंतिम दिन 30 अक्टूबर को अपना अपना नामांकन फॉर्म भरा है जिसमे 230सीटो पर 3,832 अभ्यर्थियों ने कुल 4,359 नामांकन फॉर्म को जमा किए हैं। इसमें 2,489 अभ्यर्थियों ने 2,811 नामांकन फॉर्म को जमा किया गया है।
दो नवंबर तक वापस ले सकते हैं नाम
Table of Contents
मध्यप्रदेश में 21 अक्टूबर से चुनावी बिगुल बचने के पहले ही 21 तारिक से नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी जो 30 अक्टूबर तक चली अंतिम दिन काफी संख्या में उम्मीदवारो ने अपने नामांकन को जमा किया है इसमें 2नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म वापस ले सकते है।आज से नामांकन पत्रो की जाँच शुरू होंगी।
यह भी देखे:- MP Election 2023: बैतूल बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब, कार्यकर्ताओ को किया संबोधित
सीएम शिवराज ने भरा नामांकन पत्र
प्रदेश की बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान वर्तमान सीएम ने भी अपना नामांकन रैली के साथ रिटर्निंग ऑफिस जाकर अपना नामांकन फॉर्म भरा है इसके पहले अपने निज गांव जेत जाकर कुल देवी देवताओ का आशिर्वाद लिया। जिसके बाद नामांकन फॉर्म भरने पहुचे।
यह भी देखे:- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा को बिच मैच में लताड़ने लगे कुलदीप यादव, यह थी वजह
इंदौर, बैतूल, मुलताई में भी नामांकन रैली के साथ भरे फॉर्म
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशियो ने भी कमल नाथ की उपस्थिति में नामांकन फॉर्म भरे है जिसके पहले शहर में स्थित देवी देवताओ के आशिर्वाद के बाद नामांकन फॉर्म जमा किये जिसके बाद कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित किया।
यह भी देखे:- India vs England: पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन टीम को लगा झटका, शमी ने बांधा शमा
बैतूल में भी बीजेपी प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ने भी हजारो की संख्या में नामांकन रैली के साथ नामांकन जमा किया जैसे पहले उन्होंने ने भी केरपानी, खंजनपुर और अन्य देवी देवताओ का आशिर्वाद लिए जिसके साथ ही आम सभा को संबोधित किया।
मुलताई में भी कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने भी नामांकन फॉर्म भरने से पहले अपने निज गांव मंगोना कला पहुचकर कुल देवी देवताओ का आशिर्वाद लिया जिसके साथ ही हजारो कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन फॉर्म भरने पहुचे प्रत्याशी के साथ छिन्दवाड़ा सांसद नकुल नाथ, महाराष्ट्र की पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोमती ठाकुर, मोर्सी विधायक देवेन्द्र भोयर समस्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
यह भी देखे:– MP Election 2023: आज सेकड़ो विधायक प्रत्याशी भरेंगे अपना नामांकन फॉर्म, बैतूल – मुलताई के भी प्रत्याशी शामिल