MP Election 2023: भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े, मालिनी गौड़ के बेटे पर हुई FIR, विधानसभा -4 के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में भाजपाई और कांग्रेसियों में विवाद हो गया । जिसमें भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नेता एकलव्यसिंह गौड व उनके समर्थक दो युवकों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं । दोपहर को क्षेत्र में कांग्रेसी मनोज रिजवानी और विलियम्स आपस में चर्चा कर रहे थे ।
यह भी देखे:- MP Election 2023: मुलताई विधानसभा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान, इतने प्रतिशत रही वोटिंग
कुछ देर बाद वे एक – दूसरे को जय झूलेलाल कहकर जाने लगे । इस पर वहां खड़े कुछेक भाजपाइयों ने आपत्ति जताई तो बात बढ़ी । इस बीच भाजपाइयों ने भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह गौड़ को सूचना दी तो वे 30-40 समर्थकों के साथ पहुंचे । इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक गौड़ व उनके समर्थकों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी ।
यह भी देखे:- MP Election 2023: बैतूल जिले में अभी तक हो चुकी है 80 प्रतिशत शांतिपूर्वक वोटिंग
इस बीच एक पुलिसकर्मी से डंडा छीनकर युवकों की पिटाई शुरू कर दी । इससे क्षेत्र में अफरा – तफरा मच गई । एक पुलिसकर्मी बीच – बचाव करता तब तक युवकों को लात – घूंसों और डंडे से जमकर पीटा दिया । दूसरी ओर पुलिस ने क्षेत्र की दुकानें बंद कराई । कुछ देर बाद पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंचे तो भाजपाई भी वहां पहुंचे । इस दौरान वहां भी मारपीट करने लगे।
यह भी देखे:- Top 5 Movies of Alia Bhatt: यह रही है आलिया भट्ट की सबसे टॉप की फिल्म, इतनी साल की उम्र में शुरू किया था करियर
2 thoughts on “MP Election 2023: भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े, मालिनी गौड़ के बेटे पर हुई FIR”