MP Election 2023: चुनाव से पहले 1 करोड़ रूपए की अंग्रेजी शराब जब्त, सांईखेड़ा पुलिस को मिली कामयाबी हुई सक्रीय, मध्यप्रदेश में चुनावी माहोल काफी जोरो से है ऐसे में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा थाना पुलिस ने एक इंग्लिश शराब से भरा ट्रक पकड़ा है जिसमे 1 करोड़ रूपए से अधिक की शराब भरी हुई थी जिसके बाद सांईखेड़ा पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी देखे:- Gold Price: सोना-चांदी हो गया सस्ता, जानिए ताजा भाव
बैतूल जिले के थाना सांईखेड़ा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक अंग्रेजी शराब पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 नवम्बर को परिवहन विभाग की सयुंक्त चैकिंग के दौरान एनएच 47 ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया। जिसमे कुल 1221 पेटी इंग्लिश शराब, मेकडाँवेल न.1 रम की जिसमे प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर 180 एमएल के कुल क्वाटर 58608 जो की 10549.44 लीटर शराब पाई गई।
यह भी देखे:- Betul Samachar: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा का भव्य कार्यक्रम बोरगांव में सम्पन्न हुआ।
शराब की कीमत लगभग 9377280 रुपये एवं जप्त शुदा ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये कुल मशरुका 1,13,77,280 रुपये( एक करोड तेरह लाख सत्ततर हजार दो सौ अस्सी रुपये) जप्त किया गया । ट्रक क्र. MP28H1169 के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी(म.प्र.) एवं क्लीनर रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले, पवार,उम्र 19 साल,निवासी गोंडेगाँव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।
यह भी देखे:- MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैतूल दौरा हुआ कंफर्म, इस दिन होंगा दौरा
थाने पर असल अपराध क्र.338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया । उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक हरिओम पटेल, उनि.पूनमचन्द्र साहू, प्रआर.529 दिलीप झरबडे, सै.284 चन्द्रभान एवं परिवहन का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी देखे:- Glenn Maxwells Wife: ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी है भारतीय, करती है यह काम
1 thought on “MP Election 2023: चुनाव से पहले 1 करोड़ रूपए की अंग्रेजी शराब जब्त, सांईखेड़ा पुलिस को मिली कामयाबी हुई सक्रीय”