MP Election 2023: मुलताई विधानसभा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान, इतने प्रतिशत रही वोटिंग, मध्यप्रदेश में आज विधायक चुनाव के लिए वोटिंग डाली जा रही है जिसके लिए कोई चुके न जागरूकता अभियान के तहत हर कोई अपना बहुमूल्य वोट दे, बैतूल जिले भर की पांच विधानसभा में सबसे अधिक मुलताई विधानसभा में सुबह 7 बजे से सबसे अधिक वोटिंग डली गयी।
यह भी देखे:- MP Election 2023: बैतूल जिले में अभी तक हो चुकी है 80 प्रतिशत शांतिपूर्वक वोटिंग
मुलताई विधानसभा में 68.45 प्रतिशत वोटिंग डाली गयी है यह स्थिति 3 बजे तक ही थी यह बढ़ या कम भी हो सकती है लेकिन 3 बजे तक सबसे अधिक आकि गयी है। जिसके साथ ही भैसदेही विधानसभा में सबसे कम 60.00 प्रतिशत तक आकि गयी थी यह भी दोपहर 3 बजे तक की स्थिति रही है।
यह भी देखे:- Madhuri Dixit Election News : मुंबई से माधुरी दीक्षित को सांसद का टिकट
MP Election 2023: मुलताई विधानसभा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान, इतने प्रतिशत रही वोटिंग
माँ अंजलि के साथ इस लुक में नजर आई Sara Tendulkar, दिखाई खूबसूरती
IND vs NZ: भारत ने दिया न्यूजीलेंड को 398 रन का टारगेट, कोहली ने खेली 117 रन की पारी
PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना
2 thoughts on “MP Election 2023: मुलताई विधानसभा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान, इतने प्रतिशत रही वोटिंग”