MP Election 2023:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा शिवराज काम के नही नाम के मामा है

MP Election 2023:कांग्रेस( congres) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा( charan singh) ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले एक साल में प्रदेश के 26 जिलों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में अपराध बढ़े हैं। विशेष रूप से भोपाल (Bhopal)में 9.4 प्रतिशत और इंदौर(indore) में 33 प्रतिशत बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस बढ़े हैं। न्याय के मामले को अगर देखा जाये तो सिर्फ 35 से 40 प्रतिशत मामलों में न्याय मिल पाया है।

यह भी देखे:-लड़कियों को दीवाना बनाने 40kmpl माइलेज मे आई नई Maruti Swift, चार्मिंग लुक ने कर दिया सभी को फिदा

सपरा ने बताया कि पिछले आठ महीनों में कोर्ट में दुष्कर्म और पॉस्को के मामलों में 66 अपराधियों को सजा सुनाई गई है और 92 आरोपियों को अलग कारणों से बरी कर दिया गया है। सिर्फ पॉस्को के मामले अगर देखे जाये तो उसमें मात्र 40 से 42 प्रतिशत केस चल रहे हैं।

सपरा ने आगे शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सिंह अपने आप को मामा कहते हैं, लेकिन यह मामा सिर्फ नाम के हैं काम के नहीं। मामा का बहन से और बेटियों से जो रिश्ता होता है वह उसकी रक्षा, सुरक्षा और उसका सम्मान सर्वोपरि होता है। लेकिन मामा ने अपनी बहनों को रक्षा बंधन पर केवल 250 रुपये देकर बहनों के साथ छल किया है। मामा बतायें कि 250 रुपये में कौन सा रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है?

यह भी देखे:-Anganwadi Vaccancy News 2023 :बिना परीक्षा की सीधी भर्ती, 58000 पदों पर आंगनबाड़ी में भर्ती,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

बताया जंगलराज

चरण सिंह सपरा (charan singh) ने बताया कि जिस तरह से हमने पिछले दिनों देखा कि उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसे मानसिक रोगी या भिखारन बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। कटनी में आदिवासी युवती के साथ बलात्कार कर, उसका सिर कुचलकर पहाड़ी नाले में फेंक दिया जाता है। भोपाल( Bhopal) में दबंगों द्वारा बहन के छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक भाई अमित सिरोलिया पुलिस की आंखों के सामने उसकी हत्या कर दी जाती है। यह भयावह सच्चाई है शिवराज सिंह के जंगलराज की।

यह भी देखे:-oneplus mobile phone : अब तक का oneplus का सबसे तेज चलने वाला फ़ोन, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर

खोखले निकले वायदे

सपरा ने बताया कि सवाल सिर्फ शिवराज मामा से नहीं, देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व जे.पी. नड्डा से भी पूछे जायेंगे कि इनके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बहुत हुआ नारी पर वार, यह सारे नारे खोखले साबित हुये। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश आते हैं तो न शिवराज सिंह का नाम लेते हैं और न ही उनके काम का जिक्र करते हैं। सपरा ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान ( shivaraj singh chauhan) हताश और निराश हैं।

अपने राजनैतिक अस्तित्व को बचाने के लिए राजनैतिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर उलूल-जुुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। गांधी परिवार पर टिप्पणी तो उन्होंने की हैं, लेकिन वह भूल गये कि गांधी परिवार वह परिवार है जो ‘‘प्राण जाये पर वचन न जाये’’ के सिद्वांतों पर अड़िग रहकर देश की सेवा करने में अपने प्राणों की आहूती देने में तत्पर रहता है।

यह भी देखे:-Made-in-India 5 Door Jimny अब विदेशो में भी बिकने के लिए हुई तैयार, भारत करेंगा एक्सपोर्ट

बलिदान का महत्व नहीं समझते

चरण सिंह सपरा (charan singh) ने बताया कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित कर दिया, राजीव गांधी जी ने आतंकवाद से लड़ते हुये शहादत दी। जिन्होंने देश के लिए अपनी उंगली का नाखून भी न कटाया हो, वह शहादत और बलिदान का महत्व कभी नही समझ सकते। सपरा ने कहा कि गोडसे के पुजारी केवल गांधी और गांधीवादियों का अपमान करना जानते हैं, देश भूलेगा नहीं कि गोडसे ही गांधी का हत्यारा था। अंत में शिवराज के लिए एक बात कहना चाहूंगा कि ‘‘थोथा चना-बाजे घना।’’

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!