MP Nikay Chunav 2022: भोपाल. नगरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस खुद को मजबूत करने के लिए नए-नए दाव चल रही है.
भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने भोपाल के विकास के साथ शहर के स्लम्स वोटर्स को रिझाने के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है.
कांग्रेस में स्लम एरिया की समस्याओं को दूर करने का वादा कर एक बड़ी आबादी को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस में स्लम एरिया में बुनियादी मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा देने और बरसात में भरने वाले पानी की समस्या को खत्म करने का ऐलान किया है.
साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि स्ट्रीट लाइट, मजबूत सड़कों के साथ स्वं सहायता समूह के जरिए रोजगार दिलाने से लेकर फ्री वाईफाई जोन बनाए जाएंगे.
कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी कर हर समस्या का समाधान करने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर जबलपुर में भी कांग्रेस का स्लम एरिया के विकास पर फोकस होगा.
MP Nikay Chunav 2022
भाजपा ने बोला हमला
नगरी निकाय चुनाव में झुगगी बस्तियों के लिए कांग्रेस के अलग से संकल्प पत्र जारी करने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस के किसान कर्ज माफी के ऐलान का हश्र जनता देख चुकी है.
कांग्रेस आपनी घोषणाओं को कभी पूरा नहीं करती और यह घोषणाएं भी झूठी साबित होंगी. दरअसल भोपाल शहर की आबादी लगभग 26 लाख है.
एक जानकारी के मुताबिक 12 लाख की आबादी स्लम्स में रहती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने पूरे शहर के अलावा झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी कर बड़ी आबादी को साधने की कोशिश की है.
6 जुलाई को होगी पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि मध्यप्रदेश में निकाय चुनावों के मतदान की तारीख भी नजदीक आ रही है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं.
निकाय चुनाव कुल दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी. कुल 347 नगर निकायों में चुनाव होना है.
इनमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद पर पहले चरण में मतदान किया जाएगा. वहीं 5 नगर निगम, 40 नगर पालिक परिषद और 169 नगर परिषद पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी.