MP Panchayat Chunav भोपाल. मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. अपने पंच-सरपंच और सदस्य चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.
पहले चरण में पूरे प्रदेश में कुल 67 फीसदी मतदान हुआ. मजेदार बात ये रही कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया.
कहीं-कहीं छुटपुट बवाल और पथराव के सिवाय आमतौर पर मतदान शांतिपूर्वक निपट गया.
पंचायत के प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ा उत्साह देखने को मिला. प्रदेश भर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 67%मतदान हुआ.
मतदान में इस बार महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 4% ज्यादा रहा. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69% रहा तो वहीं पुरुषों का वोट प्रतिशत 65% रहा. अन्य मतदाताओं का वोट प्रतिशत 4.40% रहा
MP Panchayat Chunav
पहले चरण में नीमच अव्वल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया है. पहले चरण में ग्राम पंचायतों में मतदान में नीमच जिला अव्वल रहा है.
नीमच जिले में 84.40% मतदान रहा. शाजापुर जिले में 82.20%. श्योपुर में 79.60% मतदान हुआ. इंदौर में78.10%, भोपाल में 66.10% जबलपुर में 67.10%, ग्वालियर 65.90%मतदान हुआ.
वहीं सागर में 71.20 फीसदी मतदान हुआ. नर्मदा पुरम में 74.80 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया.
दतिया 74.20 फ़ीसदी, गुना 73.60 फ़ीसद, अशोकनगर 74.90%, छिंदवाड़ा 72.10%, सीहोर में 77.90% मतदान रहा.
115 जनपद पंचायतों की 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 341, जनपद सदस्य के 2533, सरपंच 8662 और 1,35, 914 पंच पदों के लिए मतदान हुआ.
52 जिलों में 115 जनपद पंचायतों की 8702 ग्राम पंचायतों में लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में एक करोड़ 49 लाख 23हज़ार 165 मतदाता थे.
भिंड,मुरैना, दतिया, राजगढ़ के दो से तीन मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.