MP Police Bharti 2022 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में आने वाले समय में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी और 50 प्रतिशत अंक शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के आधार पर दिए जाएंगे।
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कर्जमाफी योजना के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के कर्ज के ब्याज का बोझ भी सरकार ने अपने ऊपर लेने का निर्णय लिया है। सीएम चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर 7 मार्च को पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की।
MP Police Bharti 2022
उन्होंने लगभग दो घंटे के जवाब के दौरान विपक्षी सदस्यों की टोका-टाकी के बीच कहा कि पुलिस विभाग में आने वाले समय में धुंआधार भर्तियां होंगी। अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट भी होगा और इस दौरान अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी, ताकि धांधली नहीं हो सके।
50 प्रतिशत अंक फिजिकल टेस्ट (PET) के होंगे। श्री चौहान ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और अनेक घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इसमें सिर्फ किसानों को ठगा गया और इस वजह से वे डिफाल्टर हो गए। डिफाल्टर होने के कारण किसान कर्ज के ब्याज के बोझ से परेशान हो गए हैं।
MP Police Bharti 2022 उन्होंने घोषणा की कि अब राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों के ब्याज का बोझ उठाएगी। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कराया। ये प्रस्ताव सात मार्च को पेश किया गया था। इसके बाद सदन के अलग अलग दिनों में इस पर लगभग साढ़े चार घंटे की चर्चा हुई, जिसमें सत्तारुढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष गौतम ने सदन की कार्यवाही 15 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।