MP Politics News: भोपाल. इन दिनो मध्यप्रदेश मे चुनावी माहोल बहुत ही जोरों पर चल रहा है , ऐसे मे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के चुनावी माहोल सरगमियों पर है । ऐसे मे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा- ‘मैं गर्व से कह रहा हूं कि मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं.’
उन्होंने कहा कि हर जगह विवाद हो रहा है. अब भाषा को लेकर तमिलनाडु में नया विवाद शुरू हो गया है. हमें राजनीतिक परिवर्तन को दूसरों को समझाना है. पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 8 निकायों में प्रत्याशी लगभग तय हैं.
जो विधायक निगम चुनाव में जीतने लायक होंगे, हम उन्हें भी टिकट देंगे. विधायक के बेटे, बेटी पत्नी जो भी जीतने लायक होंगे, उन्हें टिकट दिया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर फिर सरकार पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव न कराने के हजार बहाने बनाए गए.
हमने विधानसभा में कहा कि बिना आरक्षण के कोई चुनाव नहीं होंगे. इसके बाद सरकार ने मजबूरी में सर्वसहमति से प्रस्ताव पास किया. 23 जगहों पर ओबीसी को 0% आरक्षण मिला.
जनता बीजेपी के साथ नहीं है, ये बात सरकार समझ चुकी है. इसलिए नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव इनडायरेक्ट कराया जा रहा है. पुलिस, पैसा, प्रशासन, प्रेस के दम पर बीजेपी ये चुनाव और विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है.
MP Politics News: यह आरोप लगाया बीजेपी पर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, महिलाओं और आदिवासियों के अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है. ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सीमांकन को लेकर कोर्ट गए थे.
कोर्ट ने जब आरक्षण की बात उठाई तो ये चुप बैठे रहे. हमने तो 2019 मे ही 27% आरक्षण दिया था. सरकार संविधान में संशोधन करे.
उन्होंने पूछा- सुप्रीम कोर्ट बड़ी या संविधान? हमने विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की, लेकिन ये दोबारा सुप्रीम कोर्ट गए.
वकील करेंगे बड़ा कार्यक्रम- तन्खा
दूसरी ओर, में विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने विधि विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.
डॉक्टर, वकील, समाज सेवकों और एक्टिविस्ट सबको जोड़ने में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर वकील बड़ी रैली निकालेंगे.
रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसी दिन बीजेपी के पतन का बिगुल बजेगा. यह सम्मेलन संभागीय स्तर पर होगा.
हमारी सरकार 2018 से ज्यादा बहुमत से बनेगी. बीजेपी में कम पढ़े लिखे लोग हैं. वे बहस तो नहीं कर पाते और पुतले मेरे फूंकते हैं.