भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी Rojgar Sahayak Recruitment की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपी व्यापमं) ने रोजगार सहायक के 900 पदों पर भर्ती निकाली है.
Rojgar Sahayak Recruitment
कम से कम 12वीं पास अभ्यर्थी जिन्होंने डीसीए या पीजीडीसीए कर रखा है, वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जल्द ही शुरू होगी. ये नियुक्तियां एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में की जाएंगी.
द हिंद मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार सहायक के 900 पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न जिलों में नौकरी दी जाएगी.
ये नौकरी संविदा पर आधारित होगी. वेतनमान 5200-20220 रुपये प्रतिमाह होगा. रोजगार सहायक भर्ती के लिए आवेदन हेतु आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है.
रोजगार सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख घोषित नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. इसकी शुरुआत जून 2022 में होगी.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवदेन प्रक्रिया शुरू होने और परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी पोस्ट की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.