MP Samachar: डिलेवरी बॉय को देख पुलिस ने दिया यह ईनाम देखे।

MP Samachar: MP Police gift Bike to Delivery Boy: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के 22 साल के कर्मचारी को साइकिल से घर-घर खाना पहुंचाते देख पुलिस ने उसकी आर्थिक मदद करते हुए उसे मोटरसाइकिल दिलवाई है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

MP Samachar: आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था शख्स

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे तेज गति से साइकिल चलाते हुए भोजन के पार्सल लेकर जा रहा था.

20220502 112931

उन्होंने बताया,‘शख्स से बातचीत पर पता चला कि वो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं है.’

पुलिस ने किया बाइक का डाउन पेमेंट

काजी ने बताया कि विजय नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने आपस में चंदा करके शहर के एक वाहन डीलर को डाउन पेमेंट किया और हल्दे को मोटरसाइकिल दिलवा दी. थाना प्रभारी ने बताया कि स्वाभिमानी युवक ने पुलिस से कहा है कि वो अपने दम पर मोटरसाइकिल की बाकी किश्तें जमा कराएगा.

शख्स ने जताया पुलिस का आभार

मोटरसाइकिल के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा, ‘पहले मैं साइकिल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल घरों तक पहुंचा पाता था लेकिन अब मैं मोटरसाइकिल से हर रात 15 से 20 भोजन पार्सल पहुंचा रहा हूं.’

MP Samachar: डिलेवरी बॉय को देख पुलिस ने दिया यह ईनाम देखे।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!