MP Weather Alert: मध्यप्रदेश मे मानसून की रफ्तार तेज, राजधानी सामने 12 जिलो मे अलर्ट घोषित , जाने

MP Weather Alert: भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है. पिछले दो दिन के दौरान जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है.

इसके अलावा, शहडोल, उज्जैन, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों में भी मौसम मेहरबान हुआ है.

लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश का दौर अगले दो दिनों तक और जारी रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, बड़वानी, खरगौन, मंदसौर, नीमच, गुना में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश मे मानसून की रफ्तार तेज, राजधानी सामने 12 जिलो मे अलर्ट घोषित , जाने

इसके अलावा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंडवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी हुआ है.

मौसम विभाग की ओर से मंडला, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 72 घंटे में इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

MP Weather Alert:  बीते 24 घंटे में बिजली गिरने से 11 की मौत


प्रदेश में झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना में बुधवार को दिनभर में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

श्योपुर, भिंड, ग्वालियर और छतरपुर ज़िले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. इंदौर-उज्जैन में बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घाटों पर बने मंदिरों में पानी भर गया है.

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश मे मानसून की रफ्तार तेज, राजधानी सामने 12 जिलो मे अलर्ट घोषित , जाने

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!