MPPSC SES Exam 2022: State Engineering Service Exam 2022: मध्य प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, MPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर इस संबंध में नोटिस को देख सकते हैं. साथ ही आयोग ने तंत्र शल्य चिकित्सक परीक्षा 2022 भी स्थगित कर दी है. जिसकी नई डेट्स जल्द ही जारी की जाएंगी.
गौरतलब है कि राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन 22 मई 2022 को किया जाना था. लेकिन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेशानुसार अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को इसके लिए और समय दिया जाना चाहिए.
दरअसल एमपीपीएससी ने एमपी राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए रोजगार पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया था. जिसके बाद अन्य राज्यों के उम्मीदवारों ने इसे लेकर चुनौती दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पंजीकरण को समाप्त करने का आदेश दिया है. फैसले के बाद एमपीपीएससी ने आवेदन लिंक को फिर से सक्रिय कर दिया है.
वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द आयोग के आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करते रहें.