भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइक कलेशन का काफी शौक है जिसमे से उनकी एक फेवरेट बाइक Yamaha RX 100 भी है। धोनी कइ पास ऐसे कई रेट्रो और स्पोर्ट बाइक का खजाना है वह अक्सर अपनी अलग अलग बाइक के साथ रांची में दिखाई देते है आपको बता दे की सबसे पसंदीदा बाइक यामाहा की ही हैब्जो यामाहा आर एक्स 100 है लेकिन कुछ समय से यह मार्केट से दिखाई देना बंद हो गया है जिसके बाद भी यह आज कुछ लोगो के पास रखी हुई है।
यह भी देखे:- Hyundai की कार पर दीवाली में मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, जाने पूरी खबर।
Betul News: किसानों ने की फसल बीमा मुआवजे की मांग
इस बाइक के दमदार साउंड को लोग सुनते ही बता देते है की यामाहा की आर एक्स 100 आ रही है यह अपनी समय की सबसे चर्चिटी बाइक रही है इसके लूग दीवाने होते जा रहे है लेकिन आज भी कुछ लोग इसे मोडिफाय कर के सड़को पर दौड़ाते रहते है।
कैसा रहेंगा नई यामाहा का लुक
Table of Contents
यामाहा आर एक्स 100 के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अधिक चर्चा हो रही है आपको बता दे की यह अब अपने नए लुक रेट्रो में लांच करेंगी और हाल ही में इस बाइक से मिलते जुलते बाइक Yamaha FZ X, Keeway SR125 & Honda CB200X आदि जैसे बाइक भी इससे मिकते जुलते लांच कर दी गयी है।
यह भी देखे:- Komaki Electric scooter दे रही है बेहतरीन रेंज के साथ कीमत भी कम, देखे
Moto Morini ने लांच की देश में नई बाइक, कीमत भी है बहुत।
कब होंगी यामाहा आर एक्स 100 लांच
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर इसके लांच होने की खबरों का सील सिला बहुत दिनों से चल रहा है वह इस लिए की इस बाइक को खरीदने के लिए काफी लोगो की डिमांड बहुत तेजी से हो रही है आपको बता दे की bikewale.com के अनुसार इस बाइक को जनवरी 2025 में लांच किया जाना है ।
कीमत
पहले इस बाइक की कीमत तो कम रहती थी लेकिन अब इस बाइक के नए अपडेट वर्जन की कीमत भी थोड़ी बढ़ते हुए दिखाई दे रही है इसमें कई अन्य फीचर्स के साथ रेट्रो लुक में भी दिखाई देंगी इस वजह से इसकी कीमत एक्स शोरूम द्वारा ₹ 1,40,000 – ₹ 1,50,000 तक हो सकती है।
यह भी देखे:- Hyundai i10 को अब घर ले आये इतने रूपए में, माइलेज भी है दमदार।
दीवाली पर ख़रीदे Bajaj की यह बेहतरीन माइलेज वाली बाइक, कीमत भी है कम
यामाहा आर एक्स 100 फीचर्स
यामाहा आर एक्स 100 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक का इंजन 100 सीसी का इंजन देखने के लिए मिलता है इसमें पूरी तरह से स्लिम बॉडी रहेंगी जिसमे स्पोक व्हील रहेंगी, इसमें सिंगल सिलेंडर मिलता है। इसमें सामने के ओर ड्रम डिस्क ब्रेक लगा हुआ होता है इसमें 5 मेनुअल गियर बॉक्स आने की संभावना है। यह बाइक में सस्पेंशन बाइक रहेंगी जिसमे बैठने में पूरी तरह से कंफर्टब्ले रहेंगी।