Multai News: हाल में घोषित हुये बोर्ड परिक्षाओं के रिजल्ट में प्रदेश की प्राविण्य सुची में १० वा स्थान लेने पर ग्राम बानूर खापा की छात्रा का ग्राम बानूर खापा निज निवास पर ग्राम में सरपंच अन्नालाल पवार उपसरपचंप मुन्नलाल
पाठेकर भाजपा नेता विशाल डोंगरे पूर्व समाज सेवी महेन्द्र (शेरू) पवार प्राथमिक शाला के प्र. प्राचार्य आर. के. कवड़े, पूर्व प्रधानअध्यापक अशोक वध्रे एवं दिनेश इवने पंचायत सचिव देवराव पवार पूर्व सचिव मुकेश पवार एवं रोजगार सहायक नरेन्द्र पवार, पंकज पांसे, धर्मेन्द्र धोटे अन्य ग्रामीण
द्वारा छात्रा के पिताश्री रेवाराम जी पवार एव छात्रा दिक्षा पवार जी का स्वागत किया गया। जिस दौरान शाल श्रीफल एवं कलम देकर उजव्वल भविष्य एवं ऐसे ही ग्राम बानूर का नाम रोशन करने हेतू शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद दिया।
ज्ञात हो बानूर खापा की 12 की छात्रा नें बेतूल उत्कृष्टत विद्यालय से गणित संकाय में 500 में से 482 अंक अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्राविण्य सुचि में 10 वा स्थान प्राप्त कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश में गौराण्वित किया है।