Multai News: 24 घंटे से घर से लापता युवक का खेत में मिला शव, मुलताई के प्रभातपट्टन में रह रहे युवक का शव खेत में नाले के पास सइ बरामद हुआ है युवक 24 घण्टे से घर से लापता था जिसकी बाद में तलास करने से युवक का खेत में नाले के पास शव मिला है।
यह भी देखे:- The Great Khali की पत्नी है किसी बॉलीवुड की हीरोइन को टक्कर देने लायक खूबसूरती, देख दंग रह जायेंगे आप
सोमगढ़ निवासी प्रदीप पुत्र साहिबू पिपरदे जिसकी उम्र 30वर्ष है जो गुरुवार को सुबह 9:30बजे घर से गया हुआ था जिसका शुक्रवार को शव मिला है लेकिन अज्ञात कारणों का पता नही चल पाया है जिसकी चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया की युवक के शारीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नही है युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी देखे:– Web Series: जब भी घर में अकेले हो उसके दौरान ही देखे इस वेब सीरीज को, नही तो हो सकता है कुछ ऐसा
Multai News: 24 घंटे से घर से लापता युवक का खेत में मिला शव
यह भी देखे:- Rashmika Mandanna का 2 बच्चों के पिता पर आया क्रस