Multai News: ग्राम पंचायत बानूर के बानूर, खापा, और हुमनपेट में आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बानूर में कार्यक्रम रखा गया। जहां सभी बड़े, युवा एवं महिलाओं के साथ आदिवासी दिवस मनाया। जहां गांव के सभी देवस्थानों की पूजा की गई। तत्पश्चात गांव में एक शोभायात्रा रैली निकाली गई।
यह भी देखे:- Tata साल 2024 में लांच करेंगी अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक कार.TATA Motors EV
विशाल डोंगरे ने बतलाया की ग्राम वासियों ने तीनों गांव में भव्य रुप से रैली निकालकर आदिवासी दिवस मनाया। ग्राम खापा में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी लोग पास के ही धार्मिक स्थान है रैय्यत दाई की ओर प्रस्थान किया तथा ग्राम हुमनपेट में आदिवासी भाइयों ने थाना साईंखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करी।
यह भी देखे:- 7 लाख रुपये में Tata Punch CNG में मिल रहा है sunroof, बढ़ रहा है दबदबा
जिस दौरान जनपद सदस्य अन्नालाल जी पवार, ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे जी, ग्राम पंचायत उप सरपंच लीलाधर वर्मा जी, सचिव देवराव पवार जी, पंच दशरथ सिरसाम जी, बलदेव बड़ोदे जी, सामाजिक बंधु गोंधन इवने, सुखराम, देवीलाल, मनीराम सिरसाम, मुन्नालाल उइके, पंजाब, अजाब उईके, लालू बड़ोदे जी, तारा गोहे जी, लकी डोंगरे, नरेंद्र पवार उपस्थित रहे।
यह भी देखे:– Small Business Idea: 10,000रु से कम लागत वाली यह बिजनेस शुरू कर कमा सकते है अच्छा खासे रूपए