Multai News: सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण से हटाये गए 215 अतिक्रमण।

The Hind media:/ Multai News: मुलताई मार्ग पर बने सरकारी जमीन से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने लग गए है, ग्राम परमंडल की सीमा से नगर के मध्य से होकर कामथ तक जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन का राजस्व विभाग ने सीमांकन कर लिया है।

सड़क के मध्य से दोनों ओर 40-40 फीट जमीन पीडब्ल्यूडी की है।

सड़क के दोनों ओर खाली जमीन पर लोगों ने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण करके रखा है। राजस्व विभाग ने जमीन का सीमांकन करने के साथ अतिक्रमण भी चिन्हित किया है।

आपको बता दे की, मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए सीमांकन कार्य किया जा रहा है।

फोटो पर क्लिक करे

https://thehindmedia.com/gehu-mandi-bhav-2/

राजस्व विभाग ने हाल ही में परमंडल जोड़ से नगर के मध्य से होकर ग्राम कामथ की सीमा तक मुख्य मार्ग का सीमांकन किया है। सीमांकन करने पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण का भी खुलासा हो गया है।

तहसीलदार सुधीर जैन, राजस्व निरीक्षक आर गायकवाड़, रवि पदाम सहित पटवारियों की टीम मार्ग के दोनों ओर स्थित सरकारी जमीन का सीमांकन किया है।

जमीन सीमांकन के दौरान सड़क के दोनों ओर जहां तक सरकारी जमीन है वहां चिन्ह भी लगा दिए है। इसके साथ सरकारी जमीन पर हुए अस्थाई।

और स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर सूची तैयार की है। अब प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क चौड़ीकरण की उठ रही मांग
नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण की मांग लगातार उठ रही है। मार्ग का सीमांकन होने के बाद अब मार्ग चौड़ीकरण की मांग तेज हो गई है।

लोगों का कहना है बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए अब नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग को 25 मीटर चौड़ा बनाया जाना चाहिए।

प्रशासन द्वारा मार्ग का सीमांकन किया जा चुका है। अतिक्रमण हटाने के साथ मार्ग चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू होना चाहिए। जिससे दोबारा मार्ग के किनारे अतिक्रमण नहीं हो। अतिक्रमणकारियों को जारी किए जाएंगे।

नोटिस तहसीलदार सुधीर जैन ने बताया मार्ग के दोनों ओर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए जाएगे।

इसके बाद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Multai News: इन मार्गों का भी होगा सीमांकन


तहसीलदार सुधीर जैन ने बताया नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग का सीमांकन किया गया है। अब फव्वारा चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग और मासोद रोड का भी सीमांकन किया जाएगा।

मासोद रोड तिराह से पंप हाउस तक सड़क का सीमांकन होगा। सीमांकन के साथ मार्ग का अतिक्रमण भी चिन्हित किया जाएगा। जल्द ही दोनों मार्गों के सीमांकन का कार्य शुरू किया जाएगा।

Multai News: सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण से हटाये गए 215 अतिक्रमण।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!