Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।

Multai News: ग्राम बानूर में आयोजित तीन दिवसीय पट प्रतियगिता का समापन गुरुवार को हुआ। जहां आस पास के ग्रामों सहित समस्त जिले की लगभग 100 से ज्यादा जोड़ियों ने हिस्सा लिया। पट में प्रमुख अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जी, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र परते जी, बाबा पटेल जी, राजेश हिंगवे जी, अन्नालाल पवार जी, सोमराज सूर्यवंशी जी,

यह भी पढ़े:- Multai News: ग्राम बानूर में समूचे दिवस के आयोजन संपन्न

पट समिति के विशाल डोंगरे, भीमराव कड़वे जी, लीलाधर वर्मा जी, दसरथ सिरसाम, संतोष धोटे, कैलाश दवंडे, गौधन इवने, बलवंत कोरसने, गणेश डोंगरे, दिलीप दवंडे सहित ग्राम बानूर खापा सहित क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

आदि उपस्थित रहे। बाबा पटेल जामगांव की बैल जोड़ी ने पहला, राजेंद्र परते जी की जोड़ी से दूसरा एवम अन्य जोड़ियों ने स्थान प्राप्त किये। खेत मालिक कृष्णा डोंगरे सहित संपर्क सूत्रों गुणवंत डोंगरे जी, पंढरी डोंगरे जी, गणेश डोंगरे, जी, भास्कर डोंगरे जी आदि का भी स्वागत किया गया।

Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।

Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।
Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।
Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।
Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।
Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।
Multai News: ग्राम बानूर में हुआ पट का समापन।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!