Multai News: मुलताई के दुनावा में ग्राम पंचायत ने अभी तक के सारे भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आपको बता दे की ग्राम के तत्कालीन सरपंच श्रीमती शीला सरजेराव बुवाड़े जिसकी शिकायत जिला अधिकारी बैतूल कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ ,जनपद पंचायत सीईओ मुलताई और अन्य जगहों पर दुनावा सरपंच की शिकायत की है।
खुलने लगी है दुनावा पंचायत की पोल :- CLICK HERE
यह भी जाने :- CLICK HERE
Whatsapp Group me जुड़े click here
आपको बता दे की कुछ सालो से दुनावा ग्राम के सरपंच द्वारा बहुत अधिक भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और ग्राम के गरीब किसानो को उन्हें भूमि का पट्टा नही दिया जा रहा है। और ग्राम के सरपंच के पति सरजेराव बुवाड़े जो की ग्राम के पटेल है जिनके पास 40 से 50 एकड़ जमींन है उनको भी भूमि का पट्टा दिया गया गया है।
अन्य खबरे और भी जाने – CLICK HERE
Multai News:
जानकारी के अनुसार दुनावा पंचायत पर अन्य और भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप लगे है, जो निचे निम्न रूपो में दिए गए है :-
- सब्जी बाजार कर वसूली ।
- बकरी बाजार की राशि का गबन।
- ग्राम पंचायत दुनावा में हाट बाजार की दुकानों की राशि का गबन।
- सामुदायिक शौचालय का घटिया सामग्री से निर्माण ।
- ग्राम पंचायत में पानी की टंकी में घटिया सामग्री का प्रयोग ।
- सरपंच के ड्राइवर के खाते में 10 लाख रुपए से अधिक राशि फर्जी बिलों से डाली गई है ।
- बकरी बाजार ठेका सुजीत सूर्यवंशी को दिया गया था जिसमे राशि का गबन।
- मजदुरी बिल लगाकर जो लोग बाहर जॉब कर रहे है उनके खाते में राशि डाली गई है ।
- ग्राम पंचायत द्वारा जितने भी बिल दिए गए है, अधिक बिल फर्जी तौर पर फर्जी ह्ताक्क्षर कर के लगाए गये है ।
- ग्राम पंचायत दुनावा में पैसे लेकर फर्जी पट्टे दिए गए है जिस पर अवैध अतिक्रमण है ।
आदि और भी तरीके से multai news ग्राम पंचायत दुनावा ने भ्रष्टाचार किये है जिसकी शिकायत ग्राम की जनता द्वारा कर दी गयी है।