Multai News: मुलताई क्षेत्र के ग्राम पारडसिंगा में बीती रात दो मकान में अज्ञात कारणों से आग लगी थी , जिसके बाद दोनों ही मकान के लोग घर से बाहर निकल निकल गए , आग इतनी बढ़ गई कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया , जिससे 20 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है । सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की दोनों फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच के आग पर काबू पाया ।
यह भी देखे:- Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह के दिन कैसे करें घर सरल तैयारी पूरी विधि
दमकल के कर्मचारी ने बताया कि रात 2.05 बजे के लगभग ग्राम पारडसिंगा में नरसिंग गवांडे और लक्ष्मण गावन्डे के घर में आग लग गई थी । आग लगने से घर में पड़ा 30 बोरी गेहूं , 15 बोरी सोयाबीन , मक्का 10 बोरे , नगद 30 हजार , सोने और चांदी के डेढ़ लाख के आभूषण , 8 बोरी धान , घर का पूरा सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए ।
यह भी देखे:- Desi Jugaad: घर में ही बना दी वाशिंग मशीन, देखने वालो के उड़े होश
One thought on “एक ही गांव में दो घरो में आग लगने से गैस सिलेंडर फूटा, लाखो का सामान जलकर हुआ खाक”