Multai News: ग्राम पंचायत बानूर में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। जिस दौरान ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, जनपद हेमलता अन्नालाल पवार उपसरपंच लीलाधर वर्मा, समस्त पंच गण, सचिव देवराव ,
यह भी देखे:- Bamboo Farming: बांस की बेहतरीन खेती कर कमा सकते है 40 लाख रु तक, जाने पूरी खबर
हल्का पटवारी संतोष उईके, रोजगार सहायक नरेन्द्र , आगंनवाड़ी आशा कार्यकर्ता केवल, शारदा पवार बानूर, खापा, उमनपेट, कोटवार, पंचायत कर्मचारी सहित दसरथ सिसराम, बलदेव बड़ोदे, कैलाश दवंडे, लालु बड़ोदे, पंकज पांसे, छोटु हिंगवे, संतोष धोटे, उपस्थित रहे।
जहां ERS के SDO गजभिये सर महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक मालवी मेडम साहब ने समस्याओं पर निराकरण किया एवं शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
यह भी देखे:- Business Idea: यह बिज़नेस बना देंगा आपको करोड़पति, जाने कैसे
जहां पंचायत में समस्याओं के लगभग 105 आवेदन आये। एवं कई आवेदनों को तत्काल आनलाईन करवाया गया। एवं आयुष्मान कार्डों के लगभग 50 कार्ड एवं पेंशन के 2 प्रकरणों को निराकृत किया गया।