Multai News: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत लोन के लिए 1 वर्ष से सेंट्रल बैंक के चक्कर काट रहा युवक

ग्राम चिचंडा निवासी साजन पिता मदनलाल पठाडे द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत विगत 5 सितंबर 2022 को लोन के लिए ऑनलाइनआवेदन किया गया था। साजन डीजे साउंड का काम करते हैं, उन्होंने डीजे साउंड और टेंट के लिए 10 लाख रुपए के लिए लोन अप्लाई किया था। मुख्यमंत्री उद्यान क्रांति योजना अंतर्गत उनका लोन बैतूल उद्योग कर्यालय से पास करके सेंट्रल बैंक शाखा मुलताई भेज दिया गया था।

यह भी dekhe:-17 Easy 5-Ingredient Snacks to Help Manage Blood Sugar

पिछले 1 साल से साजन सेंट्रल बैंक ऑफ मुलताई के चक्कर काट रहा है। जहां पर तत्कालीन बैंक मैनेजर द्वारा लोन लोन सेक्शन कर अप्रूवल और डिसबर्स्टमेंट के लिए आरओ आफिस भिजवा दिया था। इसके बाद सजन से बैंक द्वारा ₹32000 का बीमा करवा लिया गया। वहीं साजन ने बताया कि सीए से प्रोजेक्ट फाइल बनवाने और अपडेट करवाने आदि में ₹15000 अलग से खर्च हो गए। वहीं बैतूल में प्रोजेक्ट फाइल बनवाने में करीब 10,000 रुपए का अतिरिक्त खर्च आया।

उन्होंने बताया की करीब 57000 रूपए अब तक कुल खर्च कर चुके है। बावजूद इसके अभी तक साजन के हाथ खाली है। उन्होंने बताया की गर्मी में पूरा शादी का सीजन और गणेश जी का सीजन निकल चुका है। उन्होंने बताया कि अब ब्रांच मैनेजर द्वारा कहा जा रहा है कि प्रकरण 1 वर्ष पुराना होने के कारण वह लोन नहीं दे सकते और फाइल रिजेक्ट करने की बात कहकर युवक को वापस लौटा दिया गया। जिसको लेकर उन्होंने मुलताई विधायक एवं संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है।

यह भी देखे:-Karishma Kapoor Home Made Beauty Tips: बिना मेकअप भी लगना है Beautiful

Multai News: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत लोन के लिए 1 वर्ष से सेंट्रल बैंक के चक्कर काट रहा युवक

Multai News: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत लोन के लिए 1 वर्ष से सेंट्रल बैंक के चक्कर काट रहा युवक

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!