Multai News: ग्राम पंचायत बानूर में गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बेरियल तरफ से आने वाले बहाव के एवं उभरिया तरफ से आने वाले बहाव से बानूर में नदी एवं नाले पर जोरदार बाढ़ आ गई। जिसके चलते गांव के पास वाले नालों के स्तर से कई मीटर ऊपर से पानी चला गया।
यह भी देखे:- Indore News Today: देश के सबसे स्वच्छ शहर को गंधा करने में लगे असामाजिक तत्व, नही है निगम का ध्यान
जिसके कारण खेतों में से फसल एवं मिट्टी बहाकर ले गई जिसके कारण कई हेक्टेयर खेतों में फसल तबाह हो गई (सोयाबीन हो गन्ना बाड़ी हो एवं मक्का हो) सभी की नुकसानी हुई है लोगों ने नदी किनारे बांधी बांध भी कई जगह फूट गई एवं अत्यधिक बहाव के कारण खेतों के कुओं में मट्टी भरा गई एवं कई कुएं धस गये है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल जिले की मंडी का भाव 26/07/2023
बानूर से लगी पुलियाएं भी छतिग्रस्त हो गई है। ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे से बात करने पर उन्होंने बताया की ग्राम बानूर खापा में अत्यधिक नुकसान हुआ है। किसानों को हुए नुकसान पर अनुविभागीय अधिकारी मुलताई एवम तहसीलदार को सूचित करके नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने हेतु मांग करी जायेगी।
यह भी देखे:- Web Series 2023: इन वेब सीरीज को देखे अकेला, निथर जायेंगा आपका पसीना