Multai News: चलती ट्रेन से पिता और पुत्री कूदी, पिता को गंभीर चोट आने से बैतूल जिला अस्पताल में करवाया भर्ती, भोपाल से मुलताई आ रहे पिता और पुत्री के मुलताई स्टेशन चुकने के दर से गोंडवाना एक्सप्रेस से आ रहे पिता पुत्री ने मुलताई स्टेशन के अंतिम छोर पर छलांग लगा ली है बताया जा रहा है की पिता अपनी बेटी को नीट के एग्जाम दिलाने भोपाल ले गए थे। नींद की झपकी आने से मुलताई स्टेशन चूक गया था जब तक बाहर आते ट्रेन ने रफ़्तार पकड़ ली।
यह भी देखे:- Crime News: बैतूल के सोनाघाटी में कबाड़ खरीदने वाले युवक पर चाकू से हमला, 20हजार रुपये लेकर फरार
यह भी देखे:- Anjali Arora ने नंबर 1 ठुमके से कर दिया फैंस को दीवाना
मासोद निवासी मारोती दबाड़े पिता लक्ष्मण राव (55) और उनकी बेटी प्रीति (20) को नीट के एग्जाम दिलाने के लिए लेकर गए थे जिसके बाद वह वापस मुलताई आ रहे थे स्टेशन चुकने के डर से बेटी ने अपना सामान पकड़ के चलती ट्रेन से स्टेशन पर छलांग लगा ली जिसके बाद देखते ही देखते पिता ने भी छलांग लगा ली बेटी को सिर पर चोट आई है वही पिता को गंभीर चोट आने की वजह से मुलताई से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनका इलाज जारी है।
यह भी देखे:- Bold Web series: यह है सबसे बोल्ड और इंटिमेंट सिन वाली वेब सीरीज
यह घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है बताया जा रहा है की सुबह के समय में ट्रेन में दोनों को नींद लग गयी थी साथ में दूसरे पैसेंजर ने उन्हें उठाया जल्दी बाजी में दोनों ने स्टेशन के अंतिम छोर पर छलांग लगा ली जिसके बाद दोनों घायलो को 108 से मुलताई सरकारी अस्पताल पहुचाया गया जिसमे ईएमटी महेश झलिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिनकी मदद से दोनों घायलो को भर्ती करवाया गया।
यह भी देखे:– Sapna Choudhary के इस मिलियन व्यू वाले डांस पर फ़िदा हुए फेन्स