Multai News: मुलताई में सरपंच संघ की बैठक गर्मा गर्मी से सम्पन्न हुई। जहां सरपंच संघ के सरपंचों द्वारा से सचिव एवं रोजगार सहायको के उदासीन कार्यकलापों एवं मनमाने रवैय्ये से आधे से अधिक ग्रामों में विकास शुन्य स्तर का है।
यह भी देखे:- Anil kapoor की भतीजी है कटरीना कैफ और मलाइका अरोरा से भी हॉट, छूटे फेन्स के पसीने
इसी बीच सरपंच संघ ने सीओं मनीष सेंडे एवं RES के इंजीनियर मरकाम से तीखे स्वभाव में कर्मचारियों के रवैय्ये को सुधारने एवं निसक्रियता को दुर करके विकास कार्यों को गति देने एवं योजनाओं, बैठकों एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राथमिकता से उपलब्ध करवाने की मांग की।
यह भी देखे:- Startup Business Idea: यह बिज़नेस देंगा घर बैठे कमाई का मौका ऐसे करे शुरू
एवं कर्मचारियों को कार्यों के सुधार लाने की बात रखी। जहां सरपंच संघ की अध्यक्ष जयमाला बोड़खे, सचिव धनश्री विशाल डोंगरे, उपाध्यक्ष अनिल नरवरे, वासुदेव बर्डे सोशल मीडिया प्रभारी नितेश पवार सहित दो दर्जन सरपंचो की उपस्थिति रही।
यह भी देखे:- Kotak Mahindra Bank : FD के नए स्लैब पर मिल रहा है 7.70% interest rate का लाभ