Multai News: आज विधायक सुखदेव पांसे के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हमारे महापुरूषों की याद में याद करों कुर्बानी कार्यक्रम मनाया गया
जिसमें प्रभात पट्टन विकास खण्ड के ग्राम बघोड़ा से ग्राम देवगांव, देवभिलाई, मंगोनाकलां, नरखेड़, अंभोरी, प्रभात पटट्न के शहिद स्मारक तक हाथ में तिरंगा लिए पद यात्रा निकाली गई
जहां शहिदों को श्रद्धांजली अर्पित कर गांधी चौक प्रभात पट्टन में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पांसे ने कहा कि हमारा तिरंगा देश की शान और हर हिन्दुस्तानी के दिलों में हैं।
हमे जो आजादी मिली है वह वैसे ही नही मिली इसके लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़े हमारे हजारे-हजार पूर्वजों ने अपने तन-मन-धन की कुर्बानी दी है।
तिरंगा फहराने के कारण कई कोड़े खाये है, फांसी पर लटके हैं, जेल की यातनाएं सही है। मुलताई विधान सभा का प्रभात पटटन इसका केन्द्र हुआ करता था हमें इस पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस द्वारा विभिन्न पंचवर्षिय योजनाएं लागू कर बड़े-बड़े बांध, आई.आई.टी, एम्स, स्कूल, बिजली, दूध, उत्पादन, नौ रत्न, भेल, गेल, सेल इत्यादि की स्थापना की गई, साहुकारों के चूंगल से मुक्त करने के लिए बैंकों की स्थापना की गई
उनका राष्ट्रीयकरण किया गया, करोड़ों लोगों को रोजगार प्रदान किया गया था। किन्तु वर्तमान में उद्योगपतियों की हितैषी भाजपा सरकार सडक़, बिजली, बैंक, रेल्वे, एयरपोर्ट, भेल, गेल, सेल, जैसे सारे सरकारी संस्थान इनके उद्योगपतियों मित्रों को औने पौने दामों पर बेच रही है
जिसके परिणाम स्वरूप चारों तरफ महंगाई फैली हुई है जबकि म.प्र. में आज लगभग सवा लाख पद रिक्त है किन्तु निजीकरण पर उतारू सरकार इन पदों को भर नही रही है।
महंगाई आज चरम पर है 400 रूपये का गैस सिलेण्डर 1053 रूपये हो गया है पेट्रोल 110 रूपये एवं डीजल 95 रूपये लीटर में बिक रहा है। डॉलर 60 रूपये की जगह 80 रूपये में मिल रहा है देश की साख गिर रही है।