Multai News:नगर के ताप्ती परिक्रमा मार्ग में पक्के दुकानदारों द्वारा डोम के अंदर, सड़क तक दुकान लगाने के बाद नगर पालिका सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह अपनी दुकानों को अंदर कर ले। दुकानों के बाहर लगाए जाने से अव्यवस्था हो रही थी और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी देखे:-PETROL PRICE UPDATE 2023: LPG सिलेंडर के बाद इतने रुपये सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल! जानें आज की ताजा अपडेट,
जिसकी सूचना नगर पालिका को मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, सभापति निर्मला उबनारे, सुरेश पौनीकर, सीएमओ आरके इवनाती, कांग्रेस नेता किशोर सिंह परिहार, शेख ज़किर , प्रह्लाद सिंह परमार, गुलशन शेलकरी आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था बनवाई।
यह भी देखे:-Vivo कम कीमत मे अब दे रहा है अपना तगड़ा स्मार्ट फ़ोन, शानदार डिस्काउंट के साथ
कुछ दुकानदारों ने परिक्रमा मार्ग में दुकानों को फैला लिया था और लोगों के आने-जाने की जगह नहीं थी, जिसके कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत नगर पालिका को की गई थी, जिसके बाद नगर पालिका की टीम ने मौके पर व्यवस्था बनवाई है। दुकान लगाने वाले लोगो को डोम के बाहर दुकान लगाने के लिए कहा गया, ताकि वे अपना व्यवसाय भी कर सके और किसी को कोई परेशानी न हो।