Multai Samachar: मुलताई – मुलताई नगर के रहवासी विगत 50 वर्षो से खुद के मालिकाना हक की जमीन नजूल विभाग में दर्ज हो जाने के कारण परेशान थे |
जिसके कारण वह अपनी जमीन न तो बेच पा रहे थे न ही उस पर कोई बैंक लोन दे रहा था | यहां तक कि सरकार द्वारा अधिग्रहण करने के उपरांत भी किसी को मुआवजा नहीं मिलना था |
Join Whatsapp Group – CLICK HERE
इसी बात को लेकर नगर के श्री कमल सोनी के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संगठन वर्ष 2017 में बना जिसके द्वारा करीब 1 सप्ताह तक आंदोलन किया गया एवं वर्ष 2018 में नगर बंद का आव्हान भी किया गया |
Multai Samachar श्री सुखदेव पांसे जी MLA
इस संगठन द्वारा सभी नेताओं को ज्ञापन दिया गया तथा इस समस्या से निजात के लिए निवेदन किया गया |
यहां यह उल्लेखनीय है कि यह समस्या सिर्फ मुलताई नगर की न होकर पूरे मध्य प्रदेश की है इससे सभी को राहत मिलेगी | अंतत: पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री सुखदेव पांसे जी को इस समस्या से अवगत कराया गया।
Multai Samachar उन्होंने इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया तथा इस जनहित एवं नगरवासियों के अधिकार के लिए कहा कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक विधान सभा में उठाउॅगा तथा इसे हल करूंगा |
अंतत: विधायक श्री सुखदेव पांसे जी द्वारा आज 10 मार्च 2022 को अपने विधान सभा प्रश्र क्रमांक 1527 के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया गया |
जिसमें राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधान सभा में बताया कि मुलताई नगर के वर्तमान खसरा क्रमांक 553,554,555,706 एवं 1087 सहित समस्त भूमि जो पूर्व में आबादी में थी जो नजूल में दर्ज हैं,अगर भूमि स्वामी जो उस पर काबिज हैं,
वह इसका प्रमाण दिखाने पर नजूल की जगह भूमि स्वामी पर उनका नाम दर्ज हो जायेंगा तथा शासन भूमि स्वामी प्रमाण पत्र देगा | कमल सोनी ने बताया कि शीघ्र ही एक मिटिंग बुलाई जायेंगी जिसमें विधायक पांसे द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जावेगी |
नगर में इसकी सूचना मिलते ही नगर वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया हैं,
तथा सर्वदलीय आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सदस्य कमल सोनी, गोपाल वर्मा, सुखदेव सोनी, किशोर सिंह परिहार, अमरचंद अग्रवाल, डॉ पी.आर.बोडख़े, सौरभ जोशी, नितिन भार्गव, कपिल खण्डेलवाल, विजय शुक्ला, सुभाष भावसार, आशीष जैन, संजय यादव, सुमित शिवहरे, संदीप सोनी, आशीष जैन,
गिरीश खण्डेलवाल,प्रकाश पाटिल, अजय शिवहरे, राहुल भार्गव,महेश पाठक,अनिल सोनी,हेमंत शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश बोथरा,जनमंच,अभिभाषक संघ,पत्रकारगण,व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर विधायक सुखदेव पांसे का आभार माना |