Murrah buffalo: यह भैस देती है 31 लीटर एक टाइम का दूध, कर देंगी मालामाल, किसान भाइयो को एक अलग से इनकम सौर्स चाहते है लेकिन किसान भाइयो को खेती के साथ साथ एक ऐसे पशु के बारे में बताने जा रहे है जिसमे एक टाइम में 31लीटर तक का दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है जिसके साथ ही इसमें इसकी कीमत भी काफी अधिक् बढ़ते जा रही है। आइये जानते है इस भैस के बारे में।
यह भी देखे:- Bike Mileage: यह उपाय करने से बाइक तेल सूंघते ही देंगी 2गुना जयादा माइलेज
हम जिस भैस के बारे में बता रहे गई उस भैस का नाम मुर्रा भैस Murrah buffalo है जो हरियाणा के हिसार जिले की है जिसका नाम गंगा है यह जयसिंग किसान के घर पर इस भैस को रखा गया है।
इस भैस ने बनाया एक दिन में 31 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड
यह भी देखे:- TATA Motors Harrier ने सेल की 1लाख से अधिक यूनिट, लूट लिया भारतीय का दिल
इस भैस ने अभी तक ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम जमा कर लिए है हाल ही में इस भैस ने 31 लीटर दूध देकर अपने नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है यह 1 दिन में बनाया गया रिकॉर्ड गई (New milk Record) यह हरियाणा और पंजाब में बनाया गया रिकॉर्ड है राष्ट्रीय डेयरी में प्रथम स्थान हासिल किया गया है इस रिकॉर्ड को देखते हुए इसे 21हजार रूपए का भी इनाम दिया गया है और किसान जयसिंग के बताया है की यह अब इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे है।
इस भैस की कीमत भी 15 लाख रुपये
यह भैस की कीमत अभी तक सबसे हाई 15 लाख रूपए तक इस भैस की कीमत लग चुकी है और बता दे की इसकी उम्र 15 साल तक बताई जा रही है। इसके खाने के लिए समय समय पर इसकी डाइट का भी ख्याल रखते है गंगा को 3 किलोग्राम सूखा तुड़ा, 8 से 10 किलो हरा चारा भी देते हैं. जयसिंह बताते हैं कि वह हर 5 घंटे के बाद अपनी भैंस को पानी पिलाते हैं, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो और वह लंबे समय तक स्वस्थ रहे।
यह भी देखे:– Hero Splendor Plus Xtec के नए मॉडल को 100सीसी सेगमेंट में ख़रीदे शानदार ऑफर के तहत