Neemuch News नाकोड़ा लुब्रिकेंट द्वारा बेस आइल की आड़ में सिंथेटिक बायोडीजल कैमिकल तैयार किया जा रहा है। भूमिगत टैंक से रिस कर यह आसपास के खेतों में पहुंच रहा।
नीमच मंडी भाव जाने CLICK HERE
Neemuch News मिट्टी खराब हो रही और कुएं में पानी पर डेढ़ फीट की परत जम गई। 10 दिन पहले किसानों ने फैक्टरी के बाहर हंगामा किया था। 14 मार्च को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था।
इसके बावजूद प्रशासनिक टीम खेत पर सैंपल लेने नहीं पहुंची। किसानों ने तीन दिन पहले विधायक से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई थी।
उनके द्वारा एसडीएम को जांच कर फैक्टरी सील करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को प्रशासनिक टीम किसानों के खेत पर पहुंची।
मिट्टी व पानी के सैंपल लेकर उन्हें सीलबंद नहीं किया और पंचनामे में किसानों से हस्ताक्षर करवाने लगे। इसका उपस्थित किसानों ने विरोध किया। इसके बाद सैंपल सील किए।
Neemuch News किसानों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी फैक्टरी संचालक को बचाने में जुटी हुई है। संचालक पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
बायपास हाईवे पर भड़भड़िया के किसानों ने कहा कि फैक्टरी संचालक द्वारा आइल की आड़ में बायो डीजल बनाकर बाहर भेजा जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही।
गत वर्ष फैक्टरी सील हुई थी तब भूमिगत टैंक में विस्फोट कर सिंथेटिक बायोडीजल बहा दिया था। जो आसपास के खेतों व कुओं में पहुंच रहा है।
कुएं में पानी के ऊपर डीजल की परत जम गई। फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे।
बुधवार को तहसीलदार अजय हिंगे के नेतृत्व प्रशासनिक टीम जांच करने पहुंची। टीम में पीएचई, कृषि विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।
खेतों में निरीक्षण करने के बाद मिट्टी व पानी के सैंपल लिए। अधिकारी इन्हें सीलबंद नहीं करना चाह रहे थे। किसान दिनेश पाटीदार सहित अन्य ने बताया कि अधिकारियों से कहा कि जब तक सैंपल सील नहीं होंगे पंचनामे पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर ही दोनों तरह के पांच-पांच खेत से लिए सैंपल बोतलों में सीलबंद किए।
Neemuch Newsसैंपल जांच के लिए लैब भेजेंगे
प्रशासनिक टीम के साथ भड़भड़िया पंचायत से लगी आइल फैक्टरी के आसपास के खेतों में पहुंची। पांच खेत व कुओं से मिट्टी व पानी के सैंपल लिए हैं।
जिन्हें सीलबंद कर जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अजय हिंगे, तहसीलदार-नीमच