New Electric Scooter: Ola ने भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार पर कब्ज़ा जमा लिया है जिसके किये हाल ही में ओला ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया था जिसके बाद अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर डीइया गया है जिसका नाम Ola S1 Air है जो जिसमे कई तरह के अडवांस फीचर्स दिए हुए आइये जानते है।
यह भी देखे:- यह है जावा की सबसे चर्चित बाइक Jawa Perak देती है बुलेट को टक्कर
New Bike: दीवाली पर ख़रीदे रॉयल इंफील्ड की यह बाइक, मचा देंगी धमाल देखे
ओला के नए एस1 मॉडल को नए वर्जन में लांच किया गया है जिसका नाम एस1 एयर है जिसकी कीमत भी कम है और इसका माइलेज के साथ कई तरह के अड्वान्स फीचर्स के साथ बाजार में उतार दिया है जिसमे अन्य दूसरी स्कूटर के अलावा भी कई जायद दिए गए है जिसके लिए आइये जानते है इसके बारे में और अधिक।
त्यौहार में मिल रहा है ऑफर
Table of Contents
ओला एस1 एयर को खरीदने पर आपको डिस्काउंट मिलेंगे जो भी इस स्कूटर को 24 अक्टूबर तक इस स्कूटर की बुकिंग करवाएंगे उसे 79,999रूपए तक देना होंगे अन्यथा इस स्कूटर की कीमत इससे 10 हजार रूपए अधिक है आपको बता दे की यह ऑफर 24 अक्टूबर तक ही उपलब्ध किया गया है इसे 999 रूपए में बुक करवा सकते है इसका आपको अगले अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेंगा। यह एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक चलेंगी।
यह भी देखे:- Old Note Sell: यह 5 रूपए का नोट रखा हुआ है तो आज ही बेचे और बने लखपति, देखे
Maruti Alto: मारुती की यह जबरदस्त कार ले वाले दीवाली पर, मात्र 51000रूपए पर देकर।
फ़ास्ट है चार्जिंग
ओला के ceo भाविश् अग्रवाल ने बताया की इस स्कूटर में कई तरह के फीचर्स दिए हुए है इसमें सबसे बेहतर यह फीचर्स है जिसमे लॉकिंग और अनलोकिंग इस तरह के फीचर्स दिए है यह फीचर्स अभी तक किसी ने भी नही दी है और बताय गया है की जब भी राइडर इस स्कूटर के पास जाएंगे तक यह स्कूटर अपने आप अनलॉक हो जायेंगा। यह स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ भी देखा जायेंगा।
बताया यह भी जाता है की इसे एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक की रेंज देती है और 85 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देती है इसमें और भी यह बताया गया है की इसे 15 मीन में 50 प्रतिशत से अधिक की चार्जिंग हो जाएँगी।
कीमत
बढ़ते कीमत को देखते हुए ओला ने इस नए स्कूटर की कीमत को कम कर के बताया है की यह बहुत बेहतर है इसकी कीमत की बात करे तो यह 84, 999 रूपए बताई जा रही है लेकिन कुछ ऑफर में यह कम भी हो जाएँगी।
अभी कंपनी के S1 और S1 प्रो मॉडल के दो स्कूटर बाजार में हैं. S1 की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. अभी S1 ही इसका ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है।