New Toyota Vellfire के फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे इसके अंदर की भी कुछ फ़ोटो है जिसे देख कर ग्राहकों की आँखे खुली की खुली रह जा रही है इतना ही नही यह हमेशा से ही अपने एक अलग ही तरह की लुक को लेकर आते रहती है लेकिन इस बार वेल्लिफिरे की नई फ़ोटो इस समय वाइरल हो रही है।
यह भी देखे:- Gas Cylinder Price Today: अब इस योजना के तहत मिलेंगे सिलेंडर 587 रु में मिलेंगी डबल सब्सिडी।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर MotorBeam नाम के पेज पर अपलोड की गयी है जिसमे इसके साथ ही इसकी शार्ट में डिटेल्स भी दी हुई है जो हमने आपको निचे की तरफ दे दी है इतना ही नही यह कार किसी घर से भी कम नही है लेकिन इस कार की कीमत काफी अधिक है जिसकी वजह से इसे आम व्यक्ति नही खरीद सकता है इसके स्पेस भी काफी जबरदस्त दिया गया है।
यह भी देखे:- भौकाल मचाने आ रही है Honda Activa 7G उड़ाने वाली है अच्छे अच्छे के होश
New Gen Toyota Vellfire
टोयोटा की इस कार के बारे में देखे तो इसमें 2494सीसी का इंजन मिलता है यह हायब्रिड इलेक्ट्रिक और पेट्रोल में मिलता है यह 2.5लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है जो 115bhp का पॉवर और 198nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है यह सिंगल वेरिएंट में मिलती है और यह CVT गियरबॉक्स के साथ आती है।
यह भी देखे:- Jagannath Rath Yatra के पावन पर्व पर प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर में उमड़ा जल सैलाब
इस कार के कीमत की बात करे तो यह 96.44लाख रूपए से स्टार्ट होती है और इसमें 6 सीटर दिए हुए है जो 2,2,2 की लाइन में है लास्ट वाली सीट को डाउन करते हुए इसमें काफी अधिक स्पेस भी मिल जाता है इसके माइलेज पर आते है तो यह 16.3kmpl का माइलेज ऑफर करती है इसमें सेफ्टी फीचर्स 5 स्टार रेटिंग के साथ दिया गया है।
यह भी देखे:- Best Selling Bike: हीरो की इस बाइक ने अकेले मार्केट में मचाया तहलका, बेच दी 3 लाख से अधिक यूनिट बाइक
फीचर्स
Toyota Vellfire में parking assist alert, panoramic view monitor, seven SRS airbags, Vehicle Stability Control (VSC), Vehicle Dynamic Integrated Management (VDIM), Hill Start Assist Control (HAC), brake hold, और TPSM इस तरह के फीचर्स को इसमें दिया गया है जो इसे देखते ही आप समझ गए होंगे।
यह भी देखे:– Tata की यह कार Alto की बजायेंगी पुंगी, देती है 23kmpl का अधिक माइलेज