न्यू ईयर की रात युवक को मारे चाकू, हालात गंभीर अस्पताल में भर्ती। इंदौर के निपानिया में एक युवक को देर रात ऑटो में सवार तिन युवको ने चाकू मार कर उसे घायल कर दिया आपको बता दे की घायल युवक लखन जो अपने काम से वापस घर लौट रहा था जिसे वाइनशॉप के पास रोखकर तिन युवको ने चाकू मार दिए जिसके बाद घायल युवक लखन अहिरवार 25 वर्ष की हालात नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगो ने युवक को MY हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसके बाद देर रात तक सर्जरी जारी रही जिसके बाद युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है जिसकी हालात नाजुक है यही नही परिवार वालो का शक है की युवको को लूट पाट के इरादे से हमला किया गया लखन के भाई ने बताया की युवक वाटर फ्रुफिंग का कार्य करता है वह अपने काम से वापस घर जा रहा था। पुरे मामले की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलास की जा रही है।