Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को कई तरह के नए वेरिएंट में लांच किया है जिसमे स्मार्ट फीचर्स भी मिलने की बात कहि जा रही है लेकिन हाल ही में komaki ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटी komaki LY Pro को लांच कर दिया है जिसमे डबल बैट्री मिलने वाली है जो आपका समय बचाने के साथ साथ यह रेंज की काफी अधिक 250किमी की मिलने वाली है।यह खास वेरिएंट और नई स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाली है जो काफी पसंद आती है।
Komaki LY Pro रेंज और बैटरी पॉवर
Table of Contents
यह भी देखे:- Hero Splendor को घर तक ला सकते है 18 हजार रूपए देकर बिलकुल नई फ्रेस
कोमाकि ने नए स्कूटी में बेहतर फीचर्स मिलने की उम्मीद को जाहिर किया गया है और आपको बता दे की यह स्कूटी में डबल बेटट्री को कनेक्ट किया गया है और यह 62किमी की टॉप स्पीड को दर्शाता है और इसमें मिलने वाले बैट्री पॉवर की बात करे तो यह 62 V 32 AH इस तरह से मिलती है जिसमे डबल बैट्री को चार्ज करने में लगभग 5 घंटे तक का समय लग जाता है।
Komaki LY Pro के फीचर्स
नए ज़माने के साथ इस स्कूटी में बेहतर फीचर्स मिलने वाले है जो स्क्रीन में ऑन बोर्ड नेजिवेशन ऑप्शन, मोबाइल से कनेक्ट करके ब्लुटूथ कॉलिंग कर पाएंगे, और अन्य फीचर्स भी इसमें शामिल हैं, और क्या ये Ola को टक्कर से पाएगा। बताया जा रहा है की ओला से अधिक फीचर्स इस स्कूटी में दिखाई दे रहे है।
यह भी देखे:- Bajaj Pulsar NS 200 और NS 160 मिल सकते है यह बड़े अपडेट
Komaki LY Pro की कीमत
हर इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत लगभग 1 लाख रउपाय तक जाती है जिसके साथ ही यह स्कूटी की फीचर्स के अनुसार कीमत 1,37,500 रुपए तक गयी हुई है।
और इसके लुक की बात करे तो यह शॉप लुक के साथ इसे खास तरह से डिज़ाइन किया हुआ है जो ओला को टक्कर देने में कम नही रहने वाली है और इसमें आपको कर्व वाले इंडिकेटर को भी देखने के लिए मिलता है।
यह भी देखे:- Babita Ji ने कुछ इस तरह से की होली सेलिब्रेट, लूट फेन्स का दिल