OMG NEWS: इंदौर. इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो मुन्ना भाइयों पर बड़ी कार्रवाई हो गयी. दोनों की पिछले एक साल की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गयीं. साथ ही ये अगले दो साल तक अब कोई और परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
ये मुन्ना भाई इतने हाईटेक तरीके से परीक्षा में नकल कर रहे थे कि जांच टीम भी हैरान रह गयी. इन्होंने सर्जरी करवाकर कान में डिवाइस फिट करवा कर ब्लूटुथ के जरिए नकल कर रहे थे.
मामला चार महीने पुराना है.देवी अहिल्या विश्व विद्यालयमें इसी साल फरवरी में एमबीबीएस थर्ड प्रोफ की परीक्षा थी. डीएवीवी ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया था.
इसमें कई छात्र शमिल हुए थे. फ्लाइंग स्कॉट जब दौरे पर आया तो ये संदिग्ध छात्र पकड़े गए. जांच की तो उनके कान में डिवाइस फिट मिली. इसका कनेक्शन ब्लूटुथ से था.
OMG NEWS: कान में डिवाइस
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में फायनल प्रोफ की परीक्षा चल रही थी. गोपनीय विभाग की टीम उप कुलसचिव रचना ठाकुर के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के लिए आयी.
निरीक्षण के दौरान टीम को लगा कि दो छात्र उनसे आंखें चुरा रहे हैं. संदिग्ध लगने पर टीम ने उनकी तलाशी ली तो एक छात्र की बनियान में मोबाइल फोन छुपा मिला. और तलाशी ली तो उसके कान में डिवाइस मिली जिससे ब्लूटूथ कनेक्ट था.
मुन्ना भाई इतने शातिर थे कि सर्जरी कर कान में डिवाइस इम्प्लांट कर रखी थी.पड़ोस में बैठा छात्र भी टीम को देखकर घबरा गया तो उसकी भी तलाशी ली गयी. उसने भी यही फर्जीवाड़ा कर रखा था.
दो साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे मुन्ना भाई
टीम ने दोनों का केस बनाकर जांच की. ये छात्र एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के पुराने बैच के स्टूडेंट हैं. ये केस यूएफएम कमेटी के सामने रखा गया था.
कमेटी ने अब फैसला लेते हुए दोनों छात्रों की पिछले एक साल की सभी परीक्षा रद्द कर दी हैं. साथ ही अगले दो साल तक अब ये दोनों कोई परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
व्यापम घोटाले के बाद इन छात्रों को देवी अहिल्या से मेडिकल कॉलेज से 4 साल पहले ही जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया था. पु
राने बैच के ये छात्र एटीकेटी और फेल हो गए थे इसलिए इनकी अंतिम परीक्षा ली जा रही है. ये इन मुन्ना भाइयों के लिए अंतिम मौका था. लेकिन इसमें भी ये अपने फर्जीवाड़े से बाज नहीं आए.
मुन्ना भाइयों को रोकने बड़ा प्लान
कुलपति के अनुसार डीएवीवी की परीक्षा में कई नकल के कई प्रकरण बने हैं. लेकिन हाल ही में सामने आया मामला फ़िल्मी तर्ज पर निकला. ऐसा आगे ना हो इसको लेकर गोपनीय विभाग ने बड़ा प्लान तैयार किया है.