घोड़ाडोंगरी विधायक की अनुशंसा पर उपमुख्यमंत्री ने दी सौगात, (प्रतिक रघुवंशी की खबर) घोड़ाडोंगरी विधानसभा अंतर्गत एक दर्जन उप स्वास्थ्य केन्द्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 20 करोड़ 93 लाख रुपए से सर्वसुविधायुक्त भवनों का निर्माण होगा। घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वस्थ्य मंत्री ने यह सौगात दी है। स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नें प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए 2093 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।